जदयू कार्यकर्ताओं ने किया ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का स्वागत और अभिनन्दन
स्वागत करते विधायक
बेनीपट्टी
विभागीय समीक्षात्मक बैठक हेतु शुक्रवार को सीतामढ़ी जाने के क्रम में बसैठ में हरलाखी के जदयू विधायक सुधांशु शेखर के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का भव्य स्वागत किया। मंत्री जी के शुभागमन से हर्षित जदयू कार्यकर्ताओं सहित विधायक सुधांशु शेखर ने मिथिला की विधिमान्य परम्परागत पाग- दोपटा और माला पहनाकर मंत्री जी का हार्दिक अभिनन्दन किया। इस दौरान जदयू (अपिप्र) के प्रदेश उपाध्यक्ष बचनू मंडल, जदयू जिला सचिव सह स्थानीय पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया परवेज आलम, जदयू नेता रौशन नायक, युगल किशोर यादव, टुनटुन चौधरी,खेलानंद चौधरी, जदयू पंचायत अध्यक्ष फिरन चौधरी , छोटे मिश्र सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्रवण कुमार का हार्दिक स्वागत किया।