भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक पंचायत उप निर्वाचन होगा संपन्न :-डीएम
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पंचायत उप निर्वाचन को सफलता पूर्वक एवं भयमुक्त,स्वच्छ एवम शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर सभी वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में रिक्ति वाले सभी संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में सबसे पहले पूरी सख्ती के साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करवाये साथ ही आदर्श आचार संहिता के उलंघन के मामले पर त्वरित करवाई भी सुनिश्चित करे।उन्होंने कहा कि जिले में भयमुक्त,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन को लेकर सभी कोषांग अपने-अपने उत्तरदायित्व को गंभीरता के साथ निभाये,साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त पत्रों एवम दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के सभी पदों के लिए ईवीएम से चुनाव आयोजित किए जाएंगे।28 को मतदान होगा और 30 दिसंबर को मतगणना होगी। गौरतलब हो कि जिले में जिला परिषद सदस्य का एक,ग्राम पंचायत मुखिया का एक,ग्राम कचहरी सरपंच तीन, पंचायत समिति सदस्य 4 ,ग्राम पंचायत सदस्य के 14एवं ग्राम कचहरी पंच के 70 कुल 93 रिक्त पदों के लिए चुनाव होना है। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नरेश झा, निर्देशक डीआरडीए किशोर कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार,वरीय कोषागार पदाधिकारी, कन्हैया लाल गोस्वामी सहित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।