अपराधी मामलों को त्वरित निष्पादन करें:-एसपी
पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक करते एसपी
मधुबनी
पुलिस कार्यालय मधुबनी में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी कर कई मामलों का विस्तार से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का अवलोकन किया। उन्होंने लंबित काण्डों के निष्पादन, शराब बरामदगी, अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया । एसपी सुशील कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि गश्ती को तेज किया जाए। ठंड का मौसम आ गया है इसीलिए क्षेत्र में कोई अपराधिक घटना नहीं घटे इसके लिए थाना अध्यक्ष अपने क्षेत्र में पुलिस गश्ती को तेज करें। उन्होंने लंबित कांडों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश देते हुए माह के अंत तक अधिक से अधिक मामले का निष्पादन करने का सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उन्होंने क्षेत्र में शराब कारोबारी पर शक्ति बरतने और छापामारी की सिलसिला को आगे बढ़ते रहने का भी निर्देश दिया। बैठक में बेनीपट्टी डीएसपी नेहा कुमारी, सदर डीएसपी, झंझारपुर डीएसपी, फुलपरास डीएसपी के अलावे सभी थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।