December 24, 2024

 यातायात नियमो के उलंघन के विरुद्ध लगातार अधिक से अधिक जाँच अभियान चलाते रहने का निर्देश:-डीएम

0
बैठक करते डीएम 
मधुबनी
जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविन्द कुमार वर्मा  की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मधुबनी शहर में जाम की समस्या एवं उसके निदान को लेकर विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने  यातायात नियमो के उलंघन के विरुद्ध  लगातार अधिक से अधिक जाँच अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया।   उन्होंने कहा कि मधुबनी शहर में सड़क जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है,आये दिन अखबारों में भी सड़क जाम की खबर पढ़ने को मिलती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए  सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था स्थापित करने होंगे । उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध पार्किंग करने वाले पर नियमानुसार फाइन किए जाएं । ट्रैफिक सिपाही नियमित रूप से जांच  करे । उन्होंने कहा कि शहर के वैसे स्थान जहां दुकानदारों के द्वारा सड़क की जमीन को अतिक्रमण किया गया है साथ ही अन्य कारणों से जहां ट्रैफिक जाम को लेकर चिंता जनक स्थिति बनी हुई  है। ई रिक्शा ,टेम्पु को लेकर शहर में बहुत जाम लगते हैं,इसको लेकर योजना बनाये। उन्होंने कहा  की ट्रैफिक समस्याओं को दूर करने के लिए पूरे टारगेट के साथ  सक्रिय होकर कार्य करने होंगे और समाधान निकालने होंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करे कि मोटरसाईकल चालक हेलमेट का प्रयोग करे साथ हो बिना हेलमेट वाले चालकों को चालान के माध्यम से फाइन करने के संबंध में निर्देशित किया गया।उन्होंने मधुबनी शहर में कार्यरत बस स्टैंड में होने वाली कठिनाई के मद्येनजर जल्द से जल्द  चिन्हित स्थान के आस -पास भूमि की उपलब्धता को लेकर तेजी से प्रयास करने का निर्देश दिया।शहर में स्थित बश स्टेंड परिसर से ही यात्रियों को बस में बैठाया जाय साथ ही जहाँ-तहाँ बस नही रुके यह सुनिश्चित करे।,   मधुबनी जिले के सभी सडको पर यातायात में पारदर्शिता एवं ट्रेफिक बचाव के उद्धेश्य हेतु सडक किनारे  उजली पट्टी का अधिष्ठापन कराने का निदेश दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!