December 24, 2024

251 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली

0
कार्यक्रम को उद्घाटन करते 
खजौली 
शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मदना गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सदगुरु देव भगवान का 40 वें पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रथम दिन मंदिर परिसर 251 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान कलश शोभा यात्रा को भाजपा प्रदेश नेता स्वर्ण व्यवसाय सह झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी अमरनाथ प्रसाद साह, महंथ वैष्णव दास उर्फ बामन भगवान, प्रो.सुभाषचंद्र सिंह,दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य आगंतुक अतिथियों के द्वारा श्री राम की प्रतिमा स्वरूप को आरती दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मदना सहित आस पास के क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ था। शोभा यात्रा मदना स्थित श्री राम जानकी मंदिर से चलकर गांव स्थित पुरानी कमला नदी के पवित्र जल भरकर  जयजयकारा लगाते हुए,अकसपुरा, शंतनगर,लक्ष्मीपुर ठाहर गांव की परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर पहुंचा जहां मंदिर के पुजारी शक्तिनाथ सिंह उर्फ सत्रुधन दास के द्वारा विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचारण के साथ स्थापना किया। इस दौरान महंथ वैष्णव दास जी उर्फ बामन भगवान ने बताया की तीन श्री राम जानकी और हनुमान की राजस्थान संगमरमर की प्रतिमा मंगाकर आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन  कलश शोभा यात्रा श्री रामचरित मानस पाठ व कन्या भोजन और शंध्या काल में श्री राम जानकी की मटकोर के साथ जलाधिवास किया जाएगा वही 17 दिसंबर को  तरके सुबह चार बजे से वेद पाठ के साथ सुबह सात बजे से वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधान पूजन अनुष्ठान प्रतिमा श्री राम जानकी और हनुमान की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के साथ रात्रि में बाल कलाकार के द्वारा श्री सीता राम विवाह उत्सव मनाया जाएगा।वही 18 दिसंबर को सुबह सात बजे से श्री गुरुदेव भगवान का सामूहिक पूजन के साथ श्री सीताराम व हनुमान की लोकार्पण के साथ कथा , प्रव्चन,सत्संग भजन कीर्तन के संग विशाल भंडारा का आयोजन रखा गया है। वही इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अमरनाथ प्रसाद ने कहा की प्रत्येक सनातनी को धर्म कर्म के प्रति अधिक से अधिक जुड़ाव रहना चाहिए। इस मौके पर मुक्ति महतो,  रामअयोध्या सिंह,रामनाथ सिंह,जयप्रकाश सिंह,चंदे सिंह, मनक दास,रामदेव साहू,रामकृपाल सिंह,अरुण सिंह,महेश मंडल,संभू चौधरी, रास लाल साह सहित दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!