December 24, 2024

पंचायत उपचुनाव हेतु अंतिम दिन अलग अलग पदों के कुल 7 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन 

0
जानकारी देते निर्वाचन पदाधिकारी
बेनीपट्टी 
 बेनीपट्टी प्रखंड में पंचायत उप निर्वाचन के लिये अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों के रिक्त पड़े मुखिया, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच पद के कुल 7 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन का पर्चा  आरओ के सामक्ष दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल कर बाहर निकलते ही समर्थकों ने अपने-अपने अभ्यर्थियों को फूल और माला पहनाकर खुशी का इज़हार किया। इस तरह मुखिया, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के 9 पदों के विरुद्ध कुल 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। शुक्रवार को जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये उनमें कारहारा पंचायत के वार्ड 5 के वार्ड सदस्य पद के तीन अभ्यर्थी राम बहादुर यादव, मदन राम, तेज नारायण यादव, परजुआर पंचायत के वार्ड 2, 8 व 9 के वार्ड पंच पद के लिये सावित्री देवी, संतोष कुमार व कामेश्वर मोची तथा गंगुली पंचायत के वार्ड 11 के वार्ड पंच पद के लिये समुंद्री देवी शामिल रहे. जबकि पाली पंचायत से रिक्त हुए मुखिया पद के लिये पूर्व मुखिया अमेरिका देवी, ध्रुव प्रसाद साह व पूर्व मुखिया मिथिलेश मिश्र पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।जबकि शाहपुर पंचायत के वार्ड 2, अरेर उत्तरी पंचायत के वार्ड 8 और अरेर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 2 में वार्ड पंच पद के लिये एक भी नामांकन पत्र दाखिल नही किये जा सके। हालांकि शुक्रवार को भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ स्थित नामांकन कक्ष में पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नामांकन का पर्चा प्राप्त करने के लिये संबंधित अधिकारी मुश्तैद रहे. इस तरह कुल वार्ड पंच के तीन पद रिक्त रह गये. गंगुली और परजुआर पंचायत में सभी खाली पड़े पदों के विरुद्ध महज एक-एक अभ्यर्थी रहने के कारण निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन गई है और संवीक्षा में सब कुछ सही पाया गया तो पाली पंचायत में मुखिया पद के तीन व कारहारा पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिये तीन अभ्यर्थी रहने के कारण मतदान होगा।इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा. रवि रंजन ने बताया कि 16 से 18 दिसंबर तक समीक्षा  20 दिसंबर को नाम वापसी, 28 दिसंबर को मतदान व 30 दिसंबर को मतगणना की अंतिम तिथि निर्धारित है़। मतगणना संपन्न होने के बाद उसी दिन विजयी अभ्यर्थी को प्रमाणपत्र भी प्रदान कर दिया जायेगा।नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए जगह जगह पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!