प्रखंड सह अंचल, पीएचसी, बाल विकास परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण डीएम
निरीक्षण करते डीएम
बिस्फी
बिस्फी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षक को लेकर प्रखंड कार्यालय पूरी तरह सफाई नजर आए. सभी कर्मचारी पदाधिकारी ससमय कार्यालय में उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी ने गुलदस्ता देखकर डीएम को स्वागत किया। वहीं प्रखंड के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ विस्तार से प्रखंड की विभिन्न समस्या की जानकारी ली। वही डीएम सबसे पहले प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया.वही आरटीपीएस कार्यालय, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य भवन प्रधानमंत्री आवास कार्यालय ,निर्वाचन ,मनरेगा, खाद आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न कार्यलयों का गहन निरीक्षण करते हुए उपस्थित पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मीडया से बातचीत में कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारीव योजनाओं को ससमय धरातल पर उतरने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कई योजनाओं में विलंब को लेकर पदाधिकारी को करने निर्देश दिए. वही पंचायत में चलाए जा रहे हर घर नल जल योजना, पंचायत समिति एवं मुखिया के द्वारा चलाए गए योजना, स्वच्छता अभियान से चल रहे योजनाओं को कि समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय के द्वारा बनने वाले प्रमाण पत्र के संबंध में पेंडिंग पड़े आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दाखिल खारिज में पड़े पेंडिंग को तत्काल समाप्त करने के आदेश अंचल कार्यालय को दिया उन्होंने अंचल में साफ सफाई में कमी को देख कर नाराजगी जताई। वहीं अधूरा पड़े प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने की निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय का सभी कार्य संतोषजनक है. जिस योजनाओं में विलंब है उसे तत्काल समाप्त करने को निर्देश दिए गए हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई के साथ सभी चिकित्सकों को रूटिंग के अनुसार समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया। वहीं जननी बाल सुरक्षा योजना से मिलने वाली राशि सहित कई विभागों बाकी राशि को तत्काल भुगतान करने के आदेश दिए। इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ निलेश कुमार, प्रमुख रीता कुमारी, बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद, एमओ धीरेंद्र कुमार, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व महेश पासवान,डाॅ मेराज अकरम,प्रखंड समन्वक प्रकाश कुमार सीआई बृजेश कुमार मिश्रा, मुखिया बेचन सहनी समाजसेवी मदन यादव सहित कई पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।