नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार दुकानदार
जयनगर
भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी 48 वीं बटालियन के जवानों व स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीमावर्ती बेतौंहा गांव से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौंहा गांव वार्ड नंबर 7 निवासी संजय पूर्वे पिता रामेश्वर पूर्वे बताया गया है। उप कमांडेन्ट संतोष निमोरिया ने बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि बेतौंहा गांव में भारी संख्या में नशीली दवाओं को नेपाल भेजा जाता है। उप कमांडेन्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर लोकेन्द्र कुमार व कमला बीओपी एवं स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बेतौंहा गांव स्थित एक निजी दुकान मेंअवैध रूप से रखे नशीली दवाओं, भारतीय व नेपाल रुपये समेत अन्य सामानों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।उप कमांडेन्ट संतोष निमोरिया ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के निजी दुकान से कफ सीरफ कोडिवेल सौ एमएल 51 बोतल, अप्रकोरेस सौ एमएल 50 बोतल, रिचार्ज सौ एमएल 20 बोतल, नाइट्रेजेपन टेबलेट 110 पत्ता, करिस्पस टेबलेट 240 पत्ता, नेपाली खुकरी दो, तलवार दो, भाला एक, मोबाइल फोन छः, वाई-फाई एक के अलावे 2 हजार पचासीभारतीय रुपये एवं 1 लाख ग्यारह सौ पांच रुपये नेपाली जब्त किया गया है। एसएसबी द्वारा कारवाई करने के क्रम में स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध किया गया। जब्त किए गए सामानों एवं गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु जयनगर थाने को सुपुर्द करने की कार्यवाही चल रही है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के जवान और पुलिस लगातार अभियान चला रही है। कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष नाका, और विशेष गश्ती के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है। अवैध रूप से हो रही तस्करी को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा परएसएसबी द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।