चार पिस्तौल पांच जिंदा कारतूस के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार:- एसपी
पत्रकारों को जानकारी देते एसपी
मधुबनी
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बुधवार की रात्रि में थाना अध्यक्ष सकरी को गुप्त सूचना मिली कि सकरी थाना अंतर्गत भवानीपुर नवादा पक्की सड़क के पास कुछ अपराध कर्मी जमा हुए हैं जो अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं । इसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक मधुबनी सुशील कुमार को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर उपरोक्त सूचना का सत्यापन अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । विशेष टीम के द्वारा बुधवार की रात्रि करीब 11:00 बजे के आसपास सूचना अनुसार बताया गया स्थान पर चारों तरफ से घेराबंदी का छापेमारी किया गया। पुलिस बल को देखकर सभी अपराध कमी इधर-उधर भागने लगे जिसमें सशस्त्र बल के सहयोग से पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया।पकड़ाया व्यक्तियों से पूछने पर अपना-अपना नाम – अमरजीत कुमार झा उर्फ अंकित झा, अभिषेक कुमार झा उर्फ रंगा राम, सुभाष झा उर्फ विक्रम झा, सोनू कुमार चौधरी और विकास कुमार चौरसिया बताया। पकड़ाए व्यक्तियों का विधिवत तलाशी लेने पर तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा , पांच जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, ₹5 सौ रुपया और एक धार-दार चाकू बरामद हुआ साथ ही एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जप्त किया गया। पकड़ाया अपराध कर्मियों से पूछताछ करने पर बताएं कि यह सभी सकरी बाजार में डकैती करने के लिए जमा हुए थे। उपरोक्त घटना के संबंध में सकरी थाना में कई कांड संख्या समेत धारा सशस्त्र अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि छापेमारी विशेष टीम को पुष्कृत भी किया जाएगा इस टीम में सम्मिलित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार, पुलिस निरीक्षक अमृत कुमार सह थाना अध्यक्ष सकरी, पुलिस निरीक्षक अजीत प्रसाद सिंह ,सपन कुमार, राजू कुमार, वीरेंद्र कुमार, यादव सुरेश कुमार, मनोहर कुमार ,अमन कुमार यादव , रंजन कुमार पांडे, दीपक कुमार और प्रभुनाथ चौरसिया शामिल थे