पाली पंचायत से दो प्रत्याशियों ने पंचायत उपचुनाव के मुखिया पद के लिए किया नामांकन
अपने समर्थकों के साथ अमेरिका देवी
बेनीपट्टी
पंचायत उप निर्वाचन के लिये चौथे दिन बुधवार को पाली पंचायत के रिक्त पड़े मुखिया पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन के पर्चे बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में बने नामांकन कक्ष में आरओ के सामक्ष दाखिल किये।जिनमें पाली पंचायत के बीते 3 अगस्त को दिवंगत हुए मुखिया राजेंद्र मिश्र की पत्नी अमेरिका देवी और उसी पंचायत के ध्रुव प्रसाद साह शामिल हैं।नामांकन पत्र दाखिल कर बाहर निकलते ही समर्थकों ने पूर्व मुखिया रहीं अमेरिका देवी को फूल और मालाओं से लाद दिया. गौरतलब हो कि 3 अगस्त की देर रात में तत्कालीन मुखिया राजेंद्र मिश्र की हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिसके वजह से पाली पंचायत में मुखिया का पद रिक्त हुआ था। बताते चलें कि स्व. मिश्र न केवल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार वर्ष 2001 में जीत हासिल की थी बल्कि निधन के समय में भी अपने दूसरे कार्यकाल भी संभाल रहे थे। इसके अलावे वर्ष 2008 से 2023 तक लगातार तीन बार 15 वर्षों तक स्व. मिश्र व्यापार के अध्यक्ष व दस साल तक पीडीएस विक्रेता भी रहे थे। उनके असामायिक निधन पर पाली पंचायत के लोग स्तब्ध रह गये थे और पूरे पंचायत में शोक की लहर दौर गई थी। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे टर्म में वर्तमान प्रत्याशी सह उनकी धर्मपत्नी अमेरिका देवी मुखिया निर्वाचित होने में सफलता प्राप्त कीं थीं और अपने पति के निधन के बाद दूसरी बार फिर से उन्हें चुनावी मैदान में आना पड़ा है।चौथे दिन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ स्थित नामांकन कक्ष में पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नामांकन का पर्चा प्राप्त करने के लिये संबंधित अधिकारी मुश्तैद रहे।इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा. रवि रंजन ने बताया कि 15 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित है।वहीं 16 से 18 दिसंबर तक संवीक्षा, 20 दिसंबर को नाम वापसी, 28 दिसंबर को मतदान व 30 दिसंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है़।निर्वाचन कार्यों के लिये प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक देव नारायण महतो और एमओ रोहित रंजन को इस चुनाव के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।