December 24, 2024

आमजनों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण:–जिलाधिकारी

0
,,जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार  सहित वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बाबूबरही प्रखंड स्थित महेशवाड़ा पंचायत में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन,
,,सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की दी गई जानकारी , लाभुकों ने साझा किया अपना अनुभव,वही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी दिए महत्वपूर्ण सुझाव,,
,,मुख्यमंत्री उधमी योजना के लाभुक मनोज कुमार बबन ने बताया कि इस योजना की सहायता से आज उनका अपना  व्यवसाय है। उन्होंने कहा कि आज न सिर्फ अपने पैरों पर खड़े हैं,बल्कि कई लोगो को रोजगार भी दे रहा हूं।कुशल युवा कार्यक्रम के लाभुक रमेश कुमार झा ने बताया कि, प्रशिक्षण के उपरांत आज दुसरो को भी  कंप्यूटर का प्रशिक्षण दे रहा हूं।उन्होंने जिले के युवाओं से कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़ने की अपील भी किया। सतत जीवीकोर्जन योजना ने कौशल्या देवी को आज आर्थिक रूप से स्वालंबी बना दिया है,,
,,उपस्थित जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत महेशवाड़ा के माननीय मुखिया ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पंचायतों में वार्ड नo~02 में सड़कों की मरम्मति ,पिपराघाट से खजौली तक जोड़ने वाली    सड़क की समस्याएं ,सड़क का निर्माण  एवं क्षति ग्रस्त विद्यालय का  निर्माण  आदि का सुझाव दिया,
,,सामाजिक कुरीतियों आदि को लेकर  गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम भी  उच्च विद्यालय,घोंघौर   की छात्रा अंजली कुमारी ,शिवानी कुमारी आदि ने शानदार प्रस्तुती की,,
,, जिलाधिकारी ने भी जल संरक्षण पर बल देते हुए लोगो से अपने निजी चापाकलों पर सोख्ता निर्माण,छत वर्षा जल संचयन व्यवस्था स्थापित करने का कियाअपील,,
कार्यक्रम को उद्घाटन करते डीएम, एसपी,
मधुबनी
 जिलाधिकारी  अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों  की उपस्थिति में बाबूबरही प्रखंड के महेशवाड़ा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया ।  जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास  योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया।
जनसंवाद कार्यक्रम में  स्टॉल लगाकर जैविक खेती,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यकम,स्वयं सहायता भत्ता योजना,सही पोषण देश रौशन  आदि के सम्बंध मे जानकारी जानकारी दी गई। डीएम-एसपी ने भी सभी स्टॉल का निरीक्षण भी किया।इसके पूर्व उप विकास आयुक्त,विशाल राज ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आम जनता को विस्तार से बताया ।योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला। जनसंवाद कार्यक्रम मे स्थानीय विद्यालय की छात्राओ के द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा सामाजिक कुरीतियों को लेकर भी शानदार प्रस्तुति दिया।  कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा   ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ बाबूबरही प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।
डीएम ने कहा की  आमजन तक सरकार  की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं  की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना एवं उपस्थित लोगों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है।  उन्होंने कहा जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझाव एवं फीडबैक पर त्वरित करवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा की सरकार विभिन्न कल्याणकारी  एवं विकास की योजनाओं  की  जानकारी अत्यंत जरूरी है, कि उन्होंने उपस्थित लोगो से अपील किया कि प्राप्त जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लोग स्वच्छतायुक्त सुरक्षित आवास होने से सम्मानपूर्वक जीवन बसर कर रहे हैं।डीएम  ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। सुधार की हमेशा अपेक्षा एवं संभावना बनी रहती है।
जहाँ कहीं भी कमी है वहाँ सुधार करेंगे। लक्ष्य एवं उपलब्धि के गैप को पूरा करेंग । एसपी सुशील कुमार  डायल 112, महिला हेल् डेस्क,अपराध नियंत्रण ,साइबर अपराध आदि को लेकर दी विस्तृत जानकारी। उन्होंने कहा कि  जनवरी 2023 से अबतक  दो लाख साठ हजार लीटर  देशी-विदेशी शराब जप्त की गई है साथ ही 335 कुख्यात अपराधियो की गिरफ्तारी भी की गई है।उक्त कार्यक्रम में , उप विकास आयुक्त, विशाल राज सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी,आशीष अमन ,जिला उद्योग पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!