केंद्र सरकार के विरोध में संयुक्त किसान सभा मोर्चा ने निकाला प्रतिरोध मार्च,
प्रतिरोध मार्च निकालते किसान सभा के कार्यकर्ता
मधुबनी
बिहार राज्य किसान सभा ,मधुबनी जिला इकाई के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी किसान प्रतिरोध मार्च सोमवार को निकाला गया ।प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व संगठन के राज्य उपाध्यक्ष कृपानंद आजाद , राज्य सचिव मनोज मिश्र ,मधुबनी जिला किसान सभा के अध्यक्ष सूर्यनारायण महतो , सचिव लक्ष्मण चौधरी ,किसान नेता मिथिलेश झा , आनंद ठाकुर , बद्री नारायण झा , बिंदेश्वर यादव ,देवेंद्र यादव , मो एकरामुल होदा, मोतीलाल शर्मा ,सत्यनारायण राय सहित कई लोग कर रहे थे। राष्ट्रीय किसान आंदोलन में देश के विभिन्न राज्यों में किसानों पर हुए झूठा मुकदमा वापस लेने के केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों का हुए समझोता को दरकिनार करते हुए किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आज पूरे देश में किसान मोर्चा द्वारा प्रतिरोध दिवस मनाया गया ।
प्रतिरोध मार्च के बाद मधुबनी समाहरणालय के मुख्य द्वार पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा केंद्र सरकार लगातार किसानों के साथ छलावा कर रही है । 13 महीनों के आंदोलन के बाद समझौता के सभी बिंदुओं को लागू करने में सरकार पीछे हट रही है और किसान नेता में भय पैदा करने के लिए गलत तरीके से उन्हें जेल के अंदर बंद करने की बहुत बड़ी शाजिश की जा रही है । वक्ताओं ने कहा किसानोंके साथ धोखा देना केंद्र सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाता है । देश के किसान पुनः आंदोलन करने के लिए तैयार है । केंद्र सरकार की मनमानी नहीं चलेगी ।अंत में किसान आंदोलन में हुए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए सभा की कारवाई समाप्त हुई । महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र मधुबनी जिला पदाधिकारी को शौप गया ।