देश को आत्म निर्भर और शक्तिशाली बनाने का दायित्व शिक्षकों और छात्रों पर :-प्राचार्य डॉ मीना
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक और छात्र
मधुबनी
स्थानीय जे एम डी पी एल महिला महाविद्यालय में प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ऑनलाइन कार्यक्रम विकसित भारत @2047 का सीधा प्रसारण सोमवार को महाविद्यालय के सभागार में किया गया।इस कार्यक्रम को छात्राओं और शिक्षकों ने सुना।उपस्थित छात्राओं को कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को आत्म निर्भर और शक्तिशाली बनाने का दायित्व शिक्षकों और छात्रों पर है।हमसबों को देश को विकसित बनाने में अपना योगदान देना है।शिक्षा और श्रम के द्वारा लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है। छात्रा कुलसुम खातून,आयशा, आराधना नारायण,कंचन कुमारी,,नंदनी कुमारी ,आरती कुमारी,रुखसार परवीन,करिश्मा कुमारी ,किरण कुमारी आदि ने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य है।छात्र – छात्राओं को अपना जीवन राष्ट्र सेवा में लगाना है।कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थी।इस कार्यक्रम में डॉ भारत भूषण राय, डॉ अरिन्दम कुमार, डॉ निवेदिता कुमारी, डॉ मीना आजाद, डॉ निभा झा, डॉ शक्ति कुमारी, डॉ हेम कुमार झा, डॉ अजय कुमार मिश्रा , डॉ सुभद्र झा, डॉ काशीनाथ चौधरी आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद ने की तथा कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज कुमार ने किया।छात्राओं ने कार्यक्रम में वन्दे मातरम् और जय हिन्द का नारा लगाया।