प्रख्यात हास्य कलाकार एहसान कुरैशी ने हंसा हंसा कर श्रोताओं को लोट पोट कर दिया
एहसान कुरैशी
बेनीपट्टी
पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान से कालिदास साइन्स महाविद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय उच्चैठ- कालिदास महोत्सव 2023 का भब्य आयोजन किया गया।जिसमें कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन स्त्र के अंत मे विश्व प्रख्यात हास्य कलाकार एहसान कुरैशी ने अपने प्रस्तुति से हंसा हंसा कर श्रोताओं को लोट पोट कर दिया।अपने बेबाक अंदाज में हास्य व्यंग्य की झड़ी लगा कर एहसान कुरैशी ने पंडाल में मौजूद श्रोताओं का दिल इस तरह जीत लिया जिसे बेनीपट्टी की समस्त जनमानस सदियों तलक भूल नहीं पायेगी।इस कार्यक्रम की सफलता के लिए लगातार जिला प्रशासन और अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा के साथ साथ सभी स्थानीय साशन प्रशासन के अधिकारियों ने अपने अपने स्तर से कार्यक्रम स्थल के एक एक बिंदुओं का काफी सजगतापूर्वक ध्यान रखा।इस मौके पर प्रभारी डीएम सह डीडीसी मधुबनी विशाल राज,एसपी मधुबनी सुशील कुमार,एसडीएम मनीषा, बीडीओ डॉ0 रवि रंजन,डीएसपी नेहा कुमारी,बीपीआरओ मधुकर कुमार,प्रखण्ड समन्वय त्रिलोक झा,एमओ रोहित रंजन,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मो0 इशरार अहमद सहित सैकड़ों की तादाद में थाना क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में इलाकाई लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत फरमाकर कवियों के हास्य और व्यंग्य का खूब लुत्फ उठाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।