71 वीं वाहिनी मोतीहारी की टीम ने 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की टीम को 2-1 से पराजित कर विजयी
खजौली के विधायक खिलाड़ियों को सम्मानित करते
मधुबनी
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भण्डारी के निर्देशानुशार बाह्य सीमा चौकी पिपरौन में शहीद सिकंदर यादव के नाम पर 5 दिसम्बर से चल रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर खजोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट, विवेक कुमार ओझा उप-कमांडेंट, बी० डी० ओ० हरलाखी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर की बाह्य सीमा चौकियों के प्रभारी, वाहिनी के अधिन्स्थ अधिकारीगण व जवान, पिपरौन स्कूल के छात्र व छात्राए, स्थानीय लोग एवं बंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर कमांडेंट जयनगर के द्वारा मुख्य अतिथि विधायक अरुण शंकर प्रसाद को एक गुलदस्ता और साथ में एक पी-कैप एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को भी एक-एक पी-कैप भेंट करके सम्मानित किया। जिसके उपर शहीद सिकंदर यादव का नाम अंकित था ।
इस खेल प्रतियोगिता का अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला सशस्त्र सीमा बल की 48वीं वाहिनी जयनगर एवं 71वीं वाहिनी मोतीहारी के बीच हुआ जिसका आगाज मुख्य अतिथि के द्वारा वॉलीबॉल मैच की प्रथम सर्विस करके शुभारंभ किया गया । अंत में 71 वीं वाहिनी मोतीहारी की टीम ने 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की टीम को 2-1 से पराजित कर विजय हासिल की। शहीद सिकंदर यादव स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के द्वारा विजय टीम के खिलाड़ियो को एक ट्रॉफी व सभी को एक-एक गोल्ड मेडल एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को एक-एक सिल्वर मेडल से से सम्मानित किया गया जिसके ऊपर शहीद सिकंदर यादव का नाम अंकित था। कार्यक्रम के अंत से दूसरे पढ़ाव में श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट ने अपने वक्तव्य मे कहा कि शहीद सिकंदर यादव के नाम पर होने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य यही है कि हम लोग अपने बीर जवान शहीद सिकंदर यादव को हमेसा याद रखे जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान तक दे दिया। खेल प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य जीत या हार तक ही नही है बल्कि यह हमे शारीरिक रूप से भी तंदरुस्त एवं संगठित रहना सिखाता है l
ReplyForward
|