रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय उच्चैठ-कालीदास महोत्सव संपन्न
सौम्या मिश्रा,
माधव राय,
कुंज बिहारी
मधुबनी
मोहन झा
पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत कालिदास विद्यापति साईंस कॉलेज, उच्चैठ में दो दिवसीय उच्चैठ-कालिदास महोत्सव काफी उत्साह पूर्ण पूर्ण वातावरण में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के दो मंत्री और जिले के अधिकांश विधायक एमएलसी जनप्रतिनिधि विद्वान साहित्यकार और आम जनता ने उत्साह पूर्ण होकर भाग लिया जिससे उत्सव का माहौल दो दिनों तक बना रहा।हॉलीवुड और मैथिली के दिग्गज कलाकार गीतकार हास्य व्यंग कलाकारों ने हजारों लोगों को अपने कला से अभिभूत कर दिया श्रोता तालिया की गर्गाराहाट से झुमते रहे। कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी बीती रात उच्चैठ -कालिदास महोत्सव में शनिवार के शाम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक श्रोता को अपने मैथिली कलाकार और हॉलीवुड के महत्वपूर्ण कलाकारों के द्वारा मन मुग्ध कर दिया।
श्रोता कलाकारों के मधुर गानों से प्रसन्न होकर तालिया की गड़गड़ाहट से परिसर को आनंदित कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता और सुविख्यात हास्य कलाकार एहसान कुरैशी सहित कुंज बिहारी मिश्र, अरविंद सिंह, सौम्या मिश्रा, माधव राय, ज्योति ठाकुर की शानदार प्रस्तुतियां श्रोता को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही, बमबम एवं इप्टा समूह द्वारा कालिदास पर लघु नाटिका का मंचन भी किया जाएगा। जिसे देखकर लोगों ने कलाकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कालिदास पर आधारित नाटक इतिहास को दोहराता है। दिन के दोपहर में कालिदास के जीवनी पर आधारित कार्यशाला गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा, सीएम कॉलेज के शिक्षक संजीत झा सरस, साहित्यकार डॉ महेंद्र नारायण राव, साहित्यकार तारा आनंद वियोगी, आचार्य बैद्यनाथ मिक्षा, साहित्यकार डॉक्टर रंगनाथ दिवाकर एवं दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पंडित शशि नाथ झा ने कालिदास मिथिला के थे इस विषय पर विस्तार से चर्चा की।
बक्ताओं ने कालिदास के जीवनी से संबंधित कई महत्वपूर्ण पुस्तकों को उल्लेख करते हुए बताया कि कालिदास मिथिला के थे और उनके द्वारा रचित ग्रंथों से यह साबित होता है कि कालिदास का ज्ञान इसी उच्चैठ भगवती के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ और पूरे विश्व में अपने ज्ञान के आधार पर अपना पहचान बनाए।पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा परिवहन मंत्री शीला मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहलेगायक विकास झा के भगवती वन्दना जय जय भैरव असुर भवानी से किया गया। महोत्सव में बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल,एमएलसी घनश्याम ठाकुर,बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा,पूर्व विधायक हरलाखी रामशीष यादव,हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर,एसपी सुशील कुमार, डीडीसी विशाल राज,एसडीएम मनीषा,सीओ बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता, केवीएससी के प्राचार्य आलोक पाठक,डीएसपी नेहा कुमारी, बीपीआरओ मधुकर कुमार, एमओ रोहित रंजन,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बेनीपट्टी प्रदीप झा बासु, पार्षद नगर पंचायत बेनीपट्टी मंजू देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू बचनु मंडल,अध्यक्ष मुखिया संघ बेनीपट्टी विनय कुमार सहित सैकड़ो की तादाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिरकत फरमाया।उच्चैठ -कालिदास महोत्सव से मिथिला में काफी प्रसन्नता लोगों के बीच देखा गया और राज्य सरकार के द्वारा राजकीय समारोह घोषित करने और राजकीय समारोह आयोजित करने के लिए क्षेत्र के लोगों ने बिहार सरकार जिला, प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन को साधुवाद किया है।