मिडिल स्कूल में आईसीटी लैब का हुआ विधिवत उद्घाटन
कार्यक्रम को उद्घाटन करते
मधुबनी
हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापटटी गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में गुरुवार को राहुल विद्यार्थी ग्रुप ऑफ कम्पनी,, आरवी आईटी एंड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी,, के द्वारा दस कंप्यूटर स्थापित कर आईसीटी कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय बीडीओ कृष्ण मुरारी, सीओ सौरव कुमार , राहुल विद्यार्थी ग्रुप ऑफ कम्पनी चेयरमैन सह आरवी आईटी एंड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी
के सीईओ ई॰ राहुल विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लैब का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों का स्वागत कम्पनी के सीईओ ई॰ राहुल विद्यार्थी एवं जिला कॉर्डिनेटर रंजीत कुमार ने पाग- डुप्टा एवं मिथिला पेंटिंग मोमेंटो से सम्मानित कर स्वागत किया।वहीं कंपनी के सीईओ ने बताया कि आरवी आईटी एंड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के द्वारा आईसीटी लैब का स्थापना मधुबनी जिला के चार प्रखंड हरलाखी, मधवापुर , कलुआही एवं खजौली में किया जा रहा है जिसका मोनिटरिंग हम खुद कर रहे है। सरकार के निर्देशानुशार सभी मध्य,उच्च विद्यालय में कंप्यूटर लैब का शुरुआत करना है । वहीं बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालयों एवं हाई स्कूलों में कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण कर वर्ग संचालन किया जा रहा है विद्यालय में नामांकित ग्रामीण बच्चों में कम्प्यूटर का ज्ञान दक्ष होगा। जो बहुत ही प्रशंसनीय है। बीडीओ एवं सीओ ने बारीकी से लैब में लगी सभी कंप्यूटर्स का बारीकी से निरीक्षण किया।मौके पर कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर दिनेश कुमार, सिक्योरिटी गार्ड संजय पासवान, एचएम अशोक प्रभाकर, सरोज कुमार राम, राजा कुमार, राकेश पासवान,रमन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।