करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि देते कार्यकर्ता
खजौली
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की राजस्थान में गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में बाबू बीर कुंवर सिंह चेतना मंच खजौली द्वारा गुरुवार को स्थानीय बीर कुंवर सिंह चौक पर जनाक्रोश प्रदर्शन-सह- श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मंच के संयोजक संजय सिंह, बबलू सिंह व श्रीनाथ नागमणि के संयुक्त नेतृत्व में जनाक्रोश प्रदर्शन-सह-श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. गोगामेडी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर संयोजक श्री सिंह ने कहा कि स्व. गोगामेडी की हत्या एक साजिश के तहत की गई है। उन्होंने घटना की निन्द करते हुए इसके उच्चस्तरीय जांच की मांग की। वक्ताओं ने उनके परिवार को समुचित सुरक्षा देने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन कुन्दन सिंह ने किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधी करण सिंह, लाल सेन, राजा सिंह, ओम प्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह, टुन्ना सिंह, अंशु सिंह, हेमंत सिंह, चंद्रशेखर सिंह, वीरू सिंह, मोहन चौधरी, सुमित सिंह मनीष सिंह गुटलु, सोनू सिंह, विक्की सिंह, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।