December 23, 2024

दो दिवसीय उच्चैठ-कालीदास महोत्सव आज से शुरू।सभी तैयारियां हुई पूर्ण।

0
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते एसडीएम 
बेनीपट्टी
पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत कालिदास विद्यापति साईंस कॉलेज, उच्चैठ में दो दिवसीय उच्चैठ-कालिदास महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। आगन्तुकों के लिए पंडाल दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार है।सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आज प्रसिद्ध हास्य कवि अहसान कुरैशी,मशहूर गायिका कंचन किरण मिश्रा,ज्योति ठाकुर सहित कई प्रख्यात कलाकार दो दिवसीय कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से लोगों को हंसने खिलखिलाने पर मजबूर कर देंगे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्थानीय पदाधिकारियों ने लगातार स्थल निरीक्षण कर आगन्तुकों को कार्यक्रम में किसी प्रकार की समस्याएं नहीं हो इसका ध्यान रखते हुए हर प्रकार की सुविधाएं कार्यक्रम स्थल पर मुहैया कराया है।जिसमें बेनीपट्टी की एसडीएम मनीषा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता,डीएसपी नेहा कुमारी ने लगातार कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण करते हुए कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिये।साथ ही स्थानीय अधिकारियों ने आमजन से भी कार्यक्रम में पहुँच कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया है।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ आज  8 दिसम्बर को 4 बजे आपराहन में होना तय है।  कार्यक्रम की सभी प्रशासनिक तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा स्वयं सम्पूर्ण तैयारियों  की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा  ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध हास्य कवि अहसान कुरैशी,मशहूर गायिका कंचन किरण मिश्रा,ज्योति ठाकुर सहित कई प्रख्यात कलाकार दो दिवसीय कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से लोगो का मनोरंजन करेगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कार्यक्रम स्थल पर श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था,मंच की व्यवस्था,साउंड सिस्टम,सुरक्षा व्यवस्था,पेयजल की व्यवस्था आदि की लगभग  सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। काफी संख्या में पूरी सहजता से श्रोता कार्यक्रम का आनंद ले सके ,इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी है।स्थानीय लोगों से जब इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई तो लोगों ने बताया कि ऐसे कलाकारों को पहली बार इतना करीब से देखने और उनकी प्रस्तुति को इतने नजदीक से देखने का स्वभाग्य हम मिथिला वासियों को प्राप्त हो रहा है जिसे हम लोग यूट्यूब पर देखते थे मन ही मन हम मिथिलांचल वासी को काफी खुशी है कि इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन आज यहाँ हो रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!