अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाये जाने से मचा हड़कंप ऑन द स्पॉट लगाया गया जुर्माना
अतिक्रमण खाली कराते आईएस पार्थ गुप्ता, एसडीओ, डीएसपी व अन्य
जयनगर
अतिक्रमण मुक्त अभियान में आई एस पार्थ गुप्ता, डीएसपी विप्लव कुमार अनुमंडल , पुलिस व नगरपंचायत प्रशासन , पुलिस बल व कर्मिगण
जयनगर शहर को अतिक्रमण मुक्त और जाम की समस्या से निजात दिलाने को ले क्षेत्र में मंगलवार को जिला के अपर समाहर्ता सह दंडाधिकारी आई एस अधिकारी नगरपंचायत के ईओ पार्थ गुप्ता के नेतृत्व में अनुमंडल प्रशासन के एसडीएम वीरेंद्र कुमार, डीएसपी विप्लव कुमार, बीडीओ राजीव रंजन , सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम , नगरपंचायत और पुलिस प्रशासन बड़ी संख्या में पुलिस बल नगरपंचायत के कर्मियों के साथ क्षेत्र में अभियान के तहत अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाये जाने से हड़कंप मच गया। क्षेत्र में अतिक्रमण व यत्र तत्र बेतरतीब वाहनों के लगाये जाने और सड़क के किनारे सामानों को लगाने दुकान घर के बाहर अतिक्रमण किये जाने को हटाने यत्र तत्र बेतरतीब वाहन नहीं लगाने को लेकर नगरपंचायत प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाये जाने से पूर्व क्षेत्र में मेकिंग कर अपील की गई थी। लेकिन किसी प्रकार का पहल और सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को आई एस अधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी पार्थ गुप्ता के नेतृत्व में अनुमंडल , पुलिस और नगरपंचायत प्रशासन के साथ क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त अभियान की शुरुआत की गई। अधिकारियों और प्रशासन की टीम के साथ पुलिस बल नगरपंचायत कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाने को लेकर कई ट्रेक्टरों के साथ चल रहे थे। अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाये जाने से हड़कम्प मच गया। लोगों को नाला पर व सड़क के बाहर लगाए गये सामानों और अतिक्रमण किये हुए बांस बल्ला छज्जा को हटाने एवं यत्र तत्र बेतरतीब लगाये गये वाहनों हटाया जा रहा था। प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान से हड़कम्प मच गया और प्रशासन की टीम के आटे देख लोंगो के द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण व यत्र तत्र लगाये गये वाहनों को हटाने लगे। अतिक्रमण किये जाने व यत्र तत्र वाहनों के लगाने को ले कई लोगों से ऑन स्पोर्ट जुर्माना भी वशूल किया गया। मंगलवार को शहरी क्षेत्र के मेन रोड में कुंवर सिंह चौक भेलवा चौक वाटर वेज चौक के समीप अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण किये हुए सामानों व वाहनों को भी जब्त कर ट्रेक्टर के माध्यम जब्त किया जा रहा था। सड़क के बाहर सामानों को लगाये जाने सामानों की ढुलाई यत्र तत्र वाहनों के लगाए जाने से काफी भीड़ लग जाती है और जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है। जाम होने से वाहनों का लम्बा काफिला लग जाता है राहगीर और वाहन चालक आवगमन गमन कर रहे लोग घंटो जाम में फस जाते है। जाम की समस्या से कई इमरजेंसी सेवा भी प्रभावित होते रहती है।शहर के सड़को को अतिक्रमणमुक्त करने और जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान पुनः शुरू किया गया है। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में सड़क को अतिक्रमण किये जाने के कारण होने वाली कठिनाईयों को देखते हुए लोगों के द्वारा सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की जा रही है।