सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र जिले वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध:-डीएम
,,डीएम सहित वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में खजौली प्रखंड के सुक्की पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, काफ़ी* *संख्या में आमजनों ने लिया भाग,
,,सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की दी गई जानकारी , लाभुकों ने साझा किया अनुभव,,
,,जिलाधिकारी ने किया अपील,अभी भी मौका है, अगर आपने अपना नाम वोटरलिस्ट में नही जुड़वाया है तो,9 दिसम्बर तक वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर जुड़वाए,क्योंकि इससे आपको मत का अधिकार मिलेगा,साथ ही लोकतंत्र की मजबूती में आप अपना योगदान दे पायेंगे,,
,,स्कूली बच्चों ने, स्वच्छता एवं वोट के महत्व ,वोटरलिस्ट में नाम जुड़वाने को लेकर गीत संगीत के माध्यम बडी मार्मिक प्रस्तुति दिया
,, जिलाधिकारी ने कहा,सभी की सहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा,,
,,हर वह व्यक्ति जो सक्षम है,अनिवार्य रूप से वर्षा जल संचयन एवं सोख्ता का निर्माण कर जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी मजबूत भागीदारी निभाये।-जिलाधिकारी,,
कार्यक्रम को उद्घाटन करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सहित कई वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में मंगलवार को खजौली प्रखंड के सुक्की पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी की सहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा।हमें पानी के महत्व को समझना ही होगा,साथ ही पानी की बर्बादी को रोकना अपनी आदत बनानी होगी।सक्षम लोग अनिवार्य रूप से अपने घरों में छत वर्षा जल संचयन, सोख्ता का निर्माण जरूर करवाये।सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाए। जिलाधिकारी ने कहा की आज इस कार्यक्रम में कुशल युवा कार्यक्रम की लाभुक की भाषा कौशल एवं इतने लोगो के बीच धारा प्रवाह बोलते हुए देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम की सफ़लता के लिए सभी का सहयोग अत्यंत जरूरी है।जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा की अगर आपने अपना नाम वोटरलिस्ट में नही जुड़वाया है तो अभी भी मौका है, 9 दिसम्बर तक वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर जुड़वाए,क्योंकि इससे आपको मत का अधिकार मिलेगा,साथ ही लोकतंत्र की मजबूती में आप अपना योगदान दे पाएंगे। इसके पूर्व उप विकास आयुक्त, विशाल राज ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आम जनता को विस्तार से बताया । डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र जिले वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध है। प्रावधानों के अनुरूप आपको उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जाएगी। है। । उक्त कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त विशाल राज,एडीएम आपदा,संतोष कुमार, सिविल सर्जन नरेश भीमसारिया,एसडीओ अश्वनी कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रमेश कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,बीडीओ खजौली सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।