December 24, 2024

शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित–: जिलाधिकारी

0
डीएम, एसपी
मधुबनी
 जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बिहार लोक  सेवा आयोग द्वारा आयोजित  शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2023 द्वितीय चरण को लेकर मंगलवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियो,केंद्राधीक्षकों को संयुक्त रूप से बैठक किया। परीक्षा कुल 13169 परीक्षार्थी लेंगे भाग लेंगे। मधुबनी जिला अंतर्गत  8,9,10 -दिसम्बर 23,को मात्र एकल पारी में 12:00 बजे मध्यान्ह से  2. 30 बजे अपराह्न तक परीक्षा होगी । परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात 11:00 बजे पूर्वाहन के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी के द्वारा भी रखी जाएगी नजर। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है जिला प्रशासन। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार  ने डीआरडीए स्थित सभा कक्ष में बिहार लोक  सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 द्वितीय चरण को लेकर बैठक आयोजित कर समीक्षा किया।उन्होंने निर्देश दिया गया कि प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।  परीक्षा अवधी की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।उन्होंने कहा की उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। जिले के तेजतर्रार अधिकारियों को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी के द्वारा निगाह रखी जायेगी। उप विकास आयुक्त विशाल राज एवं  प्रभाकर तिवारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार के रूप में रहेंगे।  अनुमंडल  अधिकारी सदर अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी परीक्षा केदो पर भ्रमणशील रहकर लगातार विधिव्यवस्था  का जायजा लेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मैं स्वयं एवं पुलिस अधीक्षक भी परीक्षा के दिन भ्रमणशील रहकर परीक्षा केदो का जायजा लूंगा ।उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के आसपास 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी,साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास फोटोस्टेट की दुकान  आदि अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने संबधित अनुमंडल पदाधिकारी  को निर्देश दिया कि परीक्षा के दिन यातायात की सुगम व्यवस्था के लिए फुलप्रूफ योजना तैयार कर लें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!