टी ट्वेंटी क्रिकेट कप आयोजन समिति के पूर्व एवं वर्तमान प्रतिनिधियों को किया गया सम्मान
मधवापुर।
प्रखंड मुख्यालय के बाबा पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में वीर शिवाजी टी ट्वेंटी क्रिकेट कप आयोजन समिति मधवापुर पंचायतवासी के संस्थापक सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा पंचेश्वरनाथ महादेव के पूजन के साथ की गई। इसके पश्चात वर्ष 2017 में स्थापना के बाद से ही इंडो नेपाल के इस प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट में अहम योगदान देने वाले विभिन्न पूर्व प्रतिनिधियों एवं नव गठित आयोजन समिति के सदस्यों को मिथिला की परंपरा के अनुरूप सम्मानित किया गया। वहीं सर्वसम्मति से इस बार के आयोजन को लेकर मैच आयोजन, पंडाल, लाइट साउंड, नीति नियम, बैनर पोस्टर, अन्य व्यवस्थाएं सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके अलावा आयोजन की देखरेख के लिए स्थानीय बुजुर्ग क्रिकेटप्रेमी अभिभावकों की एक मार्गदर्शक कमिटी भी गठित करने का निर्णय लिया गया। जानकारी देते हुए आयोजक समिति के संयोजक निखिल मिश्रा ने बताया कि स्थानीय आरएनजे डिग्री कॉलेज रामपुर मधवापुर के ग्राउंड में दिनांक 22 दिसंबर 2023 से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत नेपाल की कुल 16 टीमें शामिल होंगी। जिसके लिए दोनों देशों के विभिन्न हिस्सों से आए टीमों के प्रस्ताव पर समिति के स्तर से स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।कार्यक्रम की घ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं नव गठित आयोजन समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष बद्रीनारायण साह जबकि संचालन संरक्षक शिवकुमार साह ने किया। मौके पर पूर्व सचिव अमरेंद्र मिश्र बबलू, उपाध्यक्ष पीतांबर मिश्र, वर्तमान सचिव राजेश कुमार साह, उपसचिव अतिबूल रहमान, संरक्षक चेतन रश्मि, रविशंकर साह, मो मोस्तकीम, व्यवस्थापक मुन्ना कुमार साह, कमलेश पूर्वे, अजय भंडारी, सतीश कुमार साह, संजय साह, उमेश साह, राजकिशोर कुमार, प्रवीन कुमार, शिवराज कुमार, दीपेश कुमार, संजीत कुमार साह, जेके साह के अलावा आयोजन समिति के विभिन्न सदस्य एवं दर्जनों स्थानीय लोग शामिल हुए।