कर्पूरी चर्चा की व्यापक सफलता जदयू की सांगठनिक समृद्धि का द्योतक :– बचनू मंडल
बचनू मंडल
बेनीपट्टी
जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बचनू मंडल ने सभी जदयू कार्यकर्ताओं को विगत रविवार को बेनीपट्टी के कटैया रोड स्थित डॉ.अमरनाथ झा के विवाह भवन में आयोजित जननायक कर्पूरी चर्चा की की उत्साहजनक सफलता हेतु हार्दिक बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्रीमंडल ने बताया कि यह जदयू की सांगठनिक शक्ति का परिचायक है कि धान कटनी एवं कृषि कार्य के इस गंभीर व्यस्ततम समय के बावजूद कर्पूरी चर्चा में काफी लोग भाग लिए और वक्तागणों के विचार से प्रभावित हुए।जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर मुख्यमंत्री जी ने उनके सपनों को साकार करने का जो सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है,उससे आमजन परिचित तो हैं ही, साथ ही साथ बिहार में नीतीश कुमार जी की सरकार के द्वाराअति पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण में की गई बढ़ोतरी से भी लोग काफी उत्साहित हैं। जिसका सकारात्मक लाभ जदयू परिवार को मिल रहा है। बेनीपट्टी में आयोजित कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम है। जिसमें आयोजन निमित्त अपेक्षित साधन-संसाधन एवं समयाभाव के बावजूद कार्यक्रम में जदयू के सभी समर्पित साथियों ने नीतीश कुमार के प्रति अपनी समर्पित एकात्म निष्ठा से सहयोग कर कार्यक्रम को व्यापक सफलता प्रदान किया।कार्यक्रम के आयोजन में जदयू के राज्य परिषद सदस्य सह बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन प्रतिनिधि डॉ अमरनाथ झा की महती सहयोगात्मक भूमिका भी काफी सराहनीय रही। श्री मंडल ने कर्पूरी चर्चा में भाग लेने वाले सभी साथियों, अतिथियों एवं आयोजक प्रखंड तथा जिला कमिटी को उनके उल्लेखनीय सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए यह आशा प्रकट की यदि बेनीपट्टी विस में जदयू की सांगठनिक समृद्धि इसी भांति प्रखर रही तो निश्चित तौर पर हम अपनी प्राचीन विरासत को वापस पाने में सफल होंगे।