उच्चैठ – कालिदास महोत्सव 8 एवं 9 दिसंबर को, तैयारी पूर्ण ,जुटेंगे हॉलीवुड के कलाकार:-एसडीएम
बैठक करते एसडीएम, डीएसपी,
बेनीपट्टी
अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को उच्चैठ-कालिदास महोत्सव 2023 के सफल आयोजन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 8 एवं 9 दिसंबर 23 को कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज के परिसर में उच्चैठ कालिदास महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के नामी-गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। एसडीओ ने बताया कि 8 दिसंबर 23 को पूर्वाहन 4:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
यह उद्घाटन सत्र 2 घंटे का होगा इसके बाद मैथिली गीत संगीत, लोक नृत्य ,भाव नृत्य के साथ-साथ बॉलीवुड गायिका कंचन किरण मिश्रा , ज्योति ठाकुर के द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम सत्र की शुरुआत पूर्वाहन 11:00 बजे से सेमिनार से किया जाएगा। जिसमें विद्वानों के द्वारा कालिदास के मैथिली पर अपना विचार प्रस्तुत करेंगे। दूसरे सत्र में 4:00 बजे से मैथिली कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मिथिला के जाने-माने कविगण एवं स्थानीय कवियों के द्वारा कविता वाचन किया जाएगा। तीसरे सत्र की शुरुआत अप० 6: 30 बजे से होगी जिसमें भरतनाट्यम, कालिदास के जीवनी पर लघु नाटिका एवं जाने माने हास्य कलाकार एहसान कुरैशी अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी, अवर निबंधक नवीन कुमार, बीडीओ बेनीपट्टी रवि रंजन, सीओ बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि बचनू मंडल, जयसुन्दर मिश्र, विमल कुमार झा इत्यादि उपस्थित थे।