अयाची नगर युवा संगठन,फाउंडेशन के तत्वावधान बैठक का आयोजन
बैठक करते कार्यकर्ता
मधुबनी
अयाची नगर युवा संगठन,फाउंडेशन के तत्वावधान एक सांगठनिक बैठक का आयोजन संस्था के स्थापना दिवस मनाने के सन्दर्भ में डॉ सर गंगानाथ झा वाचनालय प्राँगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कंठ कर रहे थे। बैठक में संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कार्यक्रम कर रूप रेखा को सभी सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया। जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम में स्थापना दिवस पर पूरे भारत से जो राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दे रहें हैं, ऐसे 20 लोगों को मिथिला ग्लोबल अवॉर्ड 2023 प्रदान किया जाएगा। जो इस साल तीसरा सीजन होगा। कार्यक्रम में सभी सदस्यों के बीच कार्यों का वर्गीकरण किया गया । धन्यवादज्ञापन संस्था के सदस्य दीपक द्वारा किया गया। बैठक में जयराम यादव,अमन साफी, प्रवीण झा,अंकित सिंह ठाकुर,राजा चौपाल, धीरज लाभ,शिवम झा, मो सफीक, केशब कुमार,विकाश साहू,उत्तम चौधरी,अक्षय झा,विजय मंडल,राहुल साफी, दीपक कुमार,नारायण कामती,रमेश ठाकुर,अनुज झा,रोहित कुमार ,सतीश मंडल उपस्थित था।