चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी मानते भाजपा कार्यकर्ता
बीजेपी की जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खजौली विधायक के साथ मनाया जश्न
जयनगर
भाजपा का मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बेहतरीन प्रदर्शन जीत को लेकर जयनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के बीच मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया ।
प्रखंड अध्यक्ष उद्धव कुंवर व नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित सभा में विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रियता के कारण एवं उनके संकल्प के कारण तीनों राज्यों में भाजपा की जीत हुई है। भाजपा की सरकार बनना सुनिश्चित हो गया है। तीनों राज्य प्रमुख राज्यों में आते हैं। तेलंगाना जैसे राज्य में में भी भाजपा का बेहतर प्रदर्शन हुआ है। जिस प्रकार मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण कांग्रेस के साथ हुआ है। आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित तौर पर हिन्दू वोट का ध्रुवीकरण भाजपा के साथ होगा। लोकसभा चुनाव में भी वहां भी भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे। राजस्थान व मध्य प्रदेश में पहले से ही जीत संभावित था। लेकिन छत्तीसगढ़ में जहां कांटे की लङाई में संभावना थीं वहां भी अच्छे बढ़त के साथ सरकार बना रहे हैं। देश की जनता का विश्वास भाजपा की ओर बढ़ रहा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा चार सौ सीट पार कर जीत दर्ज करेगी। विधायक प्रतिनिधि आनंद पूर्वे, संजय महतों, सूर्यनाथ महासेठ, अश्वनी नायक, पंकज सिंह, किशुन देव सहनी, गोपाल सिंह, धीरेन्द्र झा, कैलाश झा, सोनी चौधरी, पुतुल झा, अनिल जायसवाल, गणेश पासवान, हिरा ठाकुर, दिपक पासवान, दिनेश वर्मा समेत अन्य मौजूद थें