युवक की हत्या करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, कांड का हुआ उद्वेदन:- एसडीपीओ
जानकारी देते एसडीपीओ
बेनीपट्टी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी नेहा कुमारी ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम रघेपुरा निवासी नुरुल होदा के हत्यारे को पतौना थाना पुलिस की टीम द्वारा पकड़ लिया गया है। पकड़े गए दो आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना इकबाल ए जुर्म भी कबूल कर लिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल सहित अन्य सामानों की भी बरामदगी कर ली है। जो इस हत्याकांड से सम्बंधित है। हत्या के कारणों पर उन्होंने बताया कि इनलोगों के पूर्व से चले आ रहे आपसी विवाद और अपना बर्चस्व बनाने के लिए हत्या किया गया था। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान ग्राम यददुपट्टी निवासी राजा कुमार चौपाल और दूसरा अमरजीत चौपाल है । जिसे उपस्थापन हेतु न्यायालय के समक्ष भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने कहां की अपराधी क्राइम कर लेता है लेकिन पुलिस उसे खातिर कर किसी न किसी माध्यम से गिरफ्तार कर लेती है वर्तमान समय में सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गश्ती तेज करें और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए योजना बाद तरीके से कम करें क्षेत्र में शांति माहौल काम करने के लिए दिन में भी पुलिस गलती चौक चौराहों पर करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे जितना शक्तिशाली हो पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देगी उन्होंने हाल के दिनों में कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी है।