मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम ने की समीक्षा बैठक,
बैठक करते एसडीएम
बेनीपट्टी
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मेघदूतम सभागार में 32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी के साथ मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा हेतु निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-एसडीएम मनीषा की अध्यक्षता बैठक की गई,जिसमें 18 से 19 वर्ष आयु के यूवाओं एवं महिलाओं का नाम मतदाता सूची में कम पंजीकृत करने वाले बीएलओ एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी गयी कि वे दो दिनों के अंदर कम से कम 20 प्रपत्र-6 एवं 20 प्रपत्र-7 तथा प्रपत्र 8 हर हाल में डिजिटाइजेशन कराने का काम करें, अन्यथा कार्य में शिथिलता वरतने वाले बीएलओ और पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम ने बताया गया कि हड़ताल पर गये सेविका बीएलओ के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रतिनियुक्त कर्मी दो दिनों के अंदर दिए गये लक्ष्य के अनुसार प्रपत्र संग्रहण करते हुए प्रखंड अथवा अनुमंडल में जमा करेंगे तथा उसकी पावती प्राप्त करेंगे एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी इसे अपने निगरानी में डिजिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करेंगे।संपूर्ण कार्य का अनुश्रवण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-बीडीओ के द्वारा किया जायेगा।हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान चिन्हित मृत मतदाता का अविलंब प्रपत्र -7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं पीएसइ, डीएसइ वाले मतदाता का सत्यापन बीएलओ एप से करने का निदेश भी एसडीओ बेनीपट्टी के द्वारा दिया गया। मौके पर अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी के निर्वाचन कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर, बेनीपट्टी के प्रभारी बीडीओ सह सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, एमओ रोहित रंजन झा, जेएसएस देवनारायण महतो, बीएओ सुदर्शन सिंह, अमित कुमार, मकसूद आलम, बीएलओ रेणु देवी, रानी कुमारी, अनिल कुमार पासवान, त्रिभूवन प्रसाद गुप्ता , संतोषी कुमारी, कृत्यानंद झा, जूली कुमारी व झा प्रीती समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।