December 24, 2024

51वां जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव के अवसर पर  कार्यक्रमों की धूम

0
प्रातःकालीन प्रभात फेरी एवं महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
वॉटसन स्कूल परिसर स्थित मुख्य समारोह स्थल पर केक काटकर एवं   गुब्बारा गुच्छ उड़ाकर डीएम, एसपी ने समारोह के कार्यक्रम का किया आगाज
विकास मेला में विभिन्न विभागों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं सहित विकास कार्यो को किया  प्रदर्शित
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी कला से सभी को किया प्रभावित
डीएम,एसपी ने केक काटकर किये उद्घाटन
गुब्बारे छोड़कर की शुरुआत
बच्चों के द्वारा कार्यक्रम
मधुबनी
मोहन झा 
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने शुक्रवार को वॉटसन स्कूल मधुबनी के प्रांगण में आयोजित 51वाऺ जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  प्रभारफेरी में विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों से आए हुए प्रतिभागियों   का उत्साह देखते ही बन रहा था। मतदाता सूची में नाम है जरूरी,तभी होगी जिम्मेवारी पूरी,मेरा वोट,मेरा अधिकार, आदि नारों के साथ चल रहे प्रतिभागियों को  लोग सुबह-सुबह अपने घरों की छतों से हौसला आफजाई करते दिखे।
वॉटसन स्कूल के प्रांगण में आयोजित जिला स्थापना दिवस के मुख्य समारोह के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया था और विभिन्न विभागों के कुल 32 स्टॉल लगाए गए थे। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार वाटसन स्कूल परिसर में गुब्बारे छोड़कर विकास मेला का उद्घाटन किया। उसके बाद डीएम, एसपी ने मंच पर केक काटकर विधवत रूप से स्थापना दिवस का शुरुआत की। कार्यक्रम में जिले से हजारों लोगों की भीड़ परिसर में बनी थी। विभिन्न विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल को को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार के साथ कई बढ़िया पदाधिकारी निरीक्षण किया।
बाल विकास परियोजना रहिका के द्वारा लगाए गए स्टॉल को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया और उनके द्वारा लगाए गए सेल्फी पॉइंट पर जाकर लोगों को सेल्फी लेते देखा। रहिका के सीडीपीओ शोभा रानी ने अपने सभी सहयोगियों के साथ स्टॉल पर विभाग के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को जानकारी दे रहे थीविकास मेला में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं सहित विकास कार्यो को प्रदर्शित किया गया।आपदा प्रबंधन विभाग के स्टॉल पर एसडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रील द्वारा विभिन्न आपदाओं से बचाव की  जानकारी दी गई।
वही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नशा के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,साथ ही सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता हेतु फोल्डर का भी वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त  लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जिला आपूर्ति कार्यालय, आईसीडीएस, जिला कल्याण कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, जिला आपदा प्रबंधन कोषांग, मिथिला चित्रकला संस्थान, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विद्युत विभाग, गव्य विकास, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, साक्षरता अभियान, जिला पंचायत शाखा, जिला योजना शाखा, सहकारिता, उद्यान एवं कृषि विभाग के स्टाल शामिल हैं।
दिन के कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों ने भी अपनी कला का परिचय देते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,डीडीसी विशाल राज,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,एडीएम आपदा संतोष कुमार,एसडीओ अश्वनी कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,सिविल सर्जन नरेश भीमसारिया सहित सभी अधिकारी एवम काफी संख्या में बच्चे,महिलाएं एवं आमजन उपस्थित थे। रीजनल सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने अपने कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को मन मोह लिया
इसी तरह पोल स्टार आईपीएस के अलावा कई विद्यालय के छात्राओं ने अपना कल का प्रदर्शन की।जिला स्थापना दिवस के अवसर उत्सव एवं उत्साह का वातावरण बना रहा। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिलेवासियों को जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,एवं ढेर सारी बधाई दी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!