श्रीमद् भागवत् कथा को सुनने जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रद्धालु को सम्मानित करते
खजौली
श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत् कथा स्थान बासोपट्टी श्री ब्रह्म बाबा मंदिर के प्रांगण में भागवत कथा में राष्ट्रीय कथा वाचिका सुश्री राधिका जी जो मथुरा से पधारकर अपनी अमृत वाणी से भक्तों को आह्लादित कर रही हैं । भक्ति के रस से सराबोर भक्त गण बड़े ही प्रशन्न चित होकर प्रवचन का आनन्द ले रहे हैं । संगीत के वातावरण से भक्तगण मन्त्रमुग्ध होकर नाचने लगते हैं । वहीं मौक़े पर झंझारपुर लोकसभा के सम्भावित प्रत्याशी, प्रदेश भाजपा नेता एवं स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद राजनगर को मंदिर के प्रांगण में भागवत् कथा वाचिका राधिका जी एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा मंच पर विधिवत् मिथिला का सम्मान पाग दुपट्टा से सम्मानित किया गया । वहीं मौक़े पर अमरनाथ प्रसाद द्वारा मंच पर भजन प्रस्तुत किया गया l हरि का ध्यान लगा मन मेरे मिट जाएँगे सब दुख तेरे सब दुख तेरे !सुमिरन कर ले साँझ-सवेरे मिट जाएँगे सब दुख तेरे सब दुख तेरे आदि भजनों द्वारा भक्तों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया झूम झूम कर भजन का आनन्द उठाये एवं अमर नाथ प्रसाद ने अपने मुखार विन्द से कहा कि भगवान का भक्ति और भजन करने से मन में शान्ति मिलती है, मन प्रशन्न होता है । भक्तिमय वातावरण से हमारे शरीर के अंदर जितने भी विकार एवं दुर्गुण होते हैं सभी नष्ट हो जाते हैं और मनुष्य का मन निर्मल, तन पवित्र और शरीर विकार से रहित हो जाते हैं । इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष ललन मंडल, सचिव रविन्द्र भंडारी, संरक्षक रामबहादुर चौधरी, सदस्य कार्यकर्ता चन्दन शर्मा, संजीत मंडल, नन्द किशोर पासवान, गौतम झा, आलोक चौधरी और अखलेश पासवान आदि भक्त गण उपस्थित थे ।