December 23, 2024

गांव की साफ सफाई के लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई प्रत्येक गांव में होना अति आवश्यक:-पल्लवी गुप्ता

0
फीता काट कर उद्घाटन करते सीओ,
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज मोहम्मदपुर के वार्ड संख्या 02 में कलगवां पोखरा के बगल में गुरुवार को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का विधिवत उद्घाटन प्रभारी बीडीओ सह अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी गुप्ता,बीपीआरओ मधुकर कुमार, प्रखण्ड समन्वयक त्रिलोक झा व ग्राम पंचायत राज मोहमदपुर की मुखिया सुलेखा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।ज्ञात हो कि इस योजना की कुल प्राकलित राशि सात लाख तिहत्तर हजार नो सौ रुपया है।मौके पर प्रभारी बीडीओ सह सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता ने लोगों से अपने संबोधन के जरिये  यह बताया कि आने वाले समय में इस योजना का लाभ एक एक पंचायत वासियों को होगा जब उनके घरों का ठोस व तरल कचड़ा प्रत्येक दिन सफाई कर्मी हर घरों से लाकर डब्लू पी यू में डम्प किया करेंगे।इसके अलावा उन्होंने लोगों से इस योजना को सफल बनाने में सहयोग का भी अपील करते हुए कहा कि हर दिन सफाई कर्मी प्रत्येक घरों से कचड़ा उठाकर बड़े ही जतन से डब्ल्यू पी यू तक पूरी जिम्मेदारी से लेकर आयेंगे जिसके बदले में हर लाभुक परिवार से प्रति माह मात्र तीस रुपये देना अनिवार्य होगा।साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से इस योजना से मिलने वाले लाभ पर विस्तृत जानकारी भी दिये।मौके पर मौजूद समाजसेवी सह मुखिया पति संजय सिंह ने कहा कि आम अवाम में इस बात से बेहद खुशी है कि मोहमदपुर पंचायत में आज अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया। जिससे अब हर दिन प्रत्येक घरों का कचड़ा लाकर सफाई कर्मी आबादी से बाहर डब्लू पी यू पर डम्प करेंगे और पंचायत निर्मल व स्वक्छ रहेगा साथ ही पंचायत साफ सुथरा व गंदगी से मुक्त रहेगा।मौके पर पंचायत सचिव राम सोगारथ ठाकुर,कार्यपालक सहायक समीना बेगम,नईम मोमीन, विनोद कुमार यादव,मो0 हीरा,प्रह्लाद पासवान,ब्रज कुमार मिश्र,मो0साकिर,सुभाष झा रिंकू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!