रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा
बैठक करते अधिकारी
बेनीपट्टी
प्रखंड मुख्यालय में संचालित पीएचसी के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पीएन झा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को हुई। जिसमें कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष के लिये डॉ. पीएन झा व सचिव के लिये डॉ. अनिल कुमार के नाम का अनुमोदन किया गया।बैठक में जिले से मंगवाये जानेवाले दवाइयों का लोडिंग व अनलोडिंग का भुगतान करने, स्टेशनरी का भुगतान, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सबंधित राशि के तहत ओपीडी के लिये खरीदे गये रेफ्रिजरेटर का भुगतान, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पेंटर के द्वारा दीवार लेखन का भुगतान हेतु पीएनजेएवाइ मद से भुगतान का अनुमोदन, पीएचसी के रंगरोगन हेतु इसी मद से भुगतान का अनुमोदन, शंभू चौधरी के द्वारा बिजली एवं प्लम्बर मद में किये गये खर्च के भुगतान का अनुमोदन एवं सभी प्रकार के व्यय का अनुमोदन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने पीएचसी प्रभारी से सभी आवश्यक दवा की उपलब्धता कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।प्रभारी ने सदस्यों को आश्वस्त कराया कि पीएचसी में सभी आवश्यक दवा उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है।हालांकि कुछ मरीज बेहद गंभीर स्थिति में अस्पताल तक पहुंचते हैं, जिन्हें बेहतर इलाज की उन्हें जरूरत होती है लेकिन संसाधन, स्टाफ और नियमित चिकित्सकों की कमी के वजह से ऐसे मरीज के इलाज करने में कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है और मरीजों को रेफर करने की नौबत आ जाती है,बावजूद इसके उपलब्ध संसाधन के आधार पर बेहतर इलाज करने का प्रयास रहता है।बैठक में सिविल सर्जन मधुबनी के निर्देश के आलोक में मुख्य पथ पर पीएचसी बेनीपट्टी के रेडियम बोर्ड लगाने मद में हुए व्यय का अनुमोदन एवं साफ-सफाई में व्यय का अनुमोदन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।बैठक में ओपीडी संचालन की अवधि में शौचालय खोले जाने को लेकर भी चर्चा हुई।मौके पर डॉ. अनिल कुमार, जय सुंदर मिश्र, बबलू गुप्ता, हेल्थ मैनेजर सुशील कुमार, अशोक पासवान, लेखापाल समिता कुमारी व लिपिक इंद्रदेव प्रसाद कंठ सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।