December 23, 2024

1008 श्रीकोटि पार्थिब शिवलिंग पूजन 2 दिसंबर निर्धारित है, लाखों श्रद्धालुओं की जुटने की उम्मीद

0
 महावीर जी की ध्वजा स्थापित करते
बेनीपट्टी
आगामी 2 दिसंबर 23 शनिवार को कालिदास विद्यापति विज्ञान महाविद्यालय के विशाल परिसर में आयोजित होने वाले श्री श्री 1008 श्रीकोटि पार्थिब शिवलिंग पूजन निर्धारित है। महाविद्यालय प्रांगण की अनुमति प्राप्त करने एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी सिंह से मिलकर आमंत्रित करने के लिए  सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आलोक कुमार पाठक के नेतृत्व में मिथिलांचल कांवरिया सह विकास सेवा ट्रस्ट जरैल बेनीपट्टी के सचिव प्रो. श्री मुनींद्र झा, श्रीपद्मनाभ कमल, श्री रविंद्र नाथ झा,श्री गांधी मिश्र गगन, आदित्य झा कुलपति से मिलने गए। अवकाश के कारण उनकी अनुपस्थिति में उनसे मोबाइल पर हुई बातचीत में उन्होंने कार्य्रकम के लिए महाविद्यालय प्रांगण की अनुमति दी और आमंत्रण स्वीकार किया।इस मौके पर श्रीकोटि पार्थिब पूजन की सफलता के लिए आयोजन समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा श्यामा माई एवं मनोकामना नाथ का दर्शन पूजन कर सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई।ईधर, ट्रस्ट के अध्यक्ष सह महाजमादार बम श्री आर्य कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को केवीएस कॉलेज उच्चैठ के प्रांगण में कार्यक्रम की सफलता के लिए वैदिक पद्धति अनुसार श्री श्री 1008 भगवान श्रीमहावीर जी का ध्वजा स्थापित किया गया । उन्होंने सभी शिवभक्तों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य का लाभ उठाने की अपील की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!