December 23, 2024

1974 में छात्र आंदोलन में गिरफ्तार होने वाला जिले का पहला छात्र नेता हूं:-उपेंद्र कुमार यादव

0
कार्यक्रम में सम्मानित करते 
फुलपरास
जिले के फुलपरास में भाजपा के द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र कुमार यादव के ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को माला पहना कर सम्मानित किया। श्री यादव के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मैं 1974 में छात्र आंदोलन में गिरफ्तार होने वाला जिले का पहला छात्र नेता रहा हूं। 1975 में लागू आपातकाल में निर्वासित जिंदगी व्यतीत करने के बाद 1977 से लेकर अब तक सार्वजनिक जीवन में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मेंईमानदारी पूर्वक समर्पित भावना के साथ काम कर रहा हूं।
 
वर्तमान समय में समाज एक नाजुक मोड़ पर खड़ा है। धर्म संस्कृति राज और राष्ट्र एक चौराहे पर खड़ा होकर पुकार लगा रही है कि आप घरों से बाहर निकले जाति विशेष, वर्ग विशेष, क्षेत्र विशेष, समाज विशेष और धर्मनिरपेक्ष की परिधि से आगे निकल कर  राष्ट्र और समाज को मजबूत करने के लिए समर्पित होकर काम करें। बिहार सरकार ने राज्य में जातिय जनगणना करा कर जातिय उलझन वर्ग संघर्ष  के नए मुकाम पर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निकम्मी सरकार ने शिक्षा, अर्थव्यवस्था, विधि व्यवस्था को चौपट कर दिया। भ्रष्टाचार, लूटपाट, अपहरण, हत्या रोजगार हो गया है। प्रदेश की बेटियां बिल्कुल सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के नाम को पूरे विश्व भारत को विकसित बनाने के साथ अर्थव्यवस्था में मजबूती प्रदान किया है।  देश के सीमाएं सुरक्षित बनी हुई है। धारा 370  एवं तीन तलाक खत्म कर आतंकवाद और उग्रवाद पर अंकुश लगाकर भाई भतीजाबाद पर लगाम लगाकर मजबूत इरादा वाली सरकार का परिचय दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!