मिथिला कला सम्मान 2023 से सम्मानित हुए
सम्मानित होते
मधुबनी
पंडौल प्रखंड के सरिसब-पाही निवासी सह अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल को विद्यापति सेवा संस्थान,दरभंगा के तत्वाधान में आयोजित 51वें मिथिला विभूति पर्व समारोह के तीसरे दिन मैथिल मंच द्वारा बेहतर सामाजिक कार्य के लिए मिथिला कला सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दरभंगा के उपमेयर नाजिया हसन के हाथों प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह और श्रीमद्भगवद्गीता प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म श्री दुलारी देवीअतिथि आशीष चौधरी, बालेन्दु झा ,परमानन्द झा आदि उपस्थित थे।मैथिल मंच के अध्य्क्ष मणिभूषण राजू ने मंच के माध्यम से कहा विक्की मंडल द्वारा लगातार समाज में मानवहित के वास्ते कई तरह का कार्य किया जा रहा है। रक्तदान के साथ पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में भी इनके द्वारा कई तरह का कार्य लगातार किया जा रहा है। जो प्रसंसा योग्य है,जिनको लेकर मैथिल मंच इस सम्मान के लिए चयनित किया था।