हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र कमला नदी में लगाई आस्था की डुबकी।
पवित्र कमला नदी में स्नान करते श्रद्धालु
जयनगर
जयनगर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों लोगों ने पवित्र कमला नदी में लगाई आस्था की डुबकी। कमला पुल समेत अन्य घाटों पर मेले का नजारा दिख रहा है। प्रशासनिक व्यवस्था व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ग्रामीण इलाकों समेत नेपाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने को लेकर आते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी , चिकित्सा कैंप, एनडीआरएफ की व्यवस्था की गई है।शहरी क्षेत्र में जाम नहीं हो इसके लिए भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कमला पुल व छठ घाटों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। श्रद्धालु पवित्र कमला नदी में स्नान कर शहर से चार किलोमीटर दूर शिलानाथ में बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक करते हैं। शिलानाथ में भारी भीड़ व मेले में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने पुलिस के जवानों के साथ चौकीदारों को लगाया हुआ है ।शाम तक लगभग पचास हजार लोगों के कमला स्नान करने की उम्मीद जताई गई है।पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर नदी घाटों पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने हेतु भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियो को प्रतिनियुक्त किया गया है। ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे तथा श्रद्धालूओ को घाटों पर जाने में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो।