दरभंगा में 2500 बेड का नया हॉस्पीटल
दरभंगा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दरभंगा में डीएमसीएच को पुनर्विकसित करने की ₹2742.04 करोड़ की योजना के तहत प्रतिवर्ष 250 नामांकन के मेडिकल कॉलेज भवन और 2100 बेड के अस्पताल के अलावा राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर, दरभंगा के निर्माण का शिलान्यास और DMCH में ₹194.08 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 400 बेड के सर्जिकल ब्लॉक सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा पथ निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और कई माननीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेतागण के साथ शामिल हुआ। मिथिला के लिए एक बड़ा दिन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने डीएमसीएच के पुनर्विकास की योजना के तहत दरभंगा में 2500 बेड का नया हॉस्पीटल दिया है।
साथ ही फिर स्पष्ट कर दिया है कि दरभंगा एम्स शोभन में ही बनेगी। दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि डीएमसीएच और दरभंगा एम्स से जुड़े अहम मुद्दों की चर्चा की। इस दौरान माननीय मंत्री श्री ललित कुमार यादव , विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी जी और जदयू के दरभंगा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मंडल जी भी मौजूद थे।