नव सृजित प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोल में पानी के अभाव में पिछले दो दिनों से छात्र छात्राओं के लिए एमडीएम बंद
विरोध प्रकट करते ग्रामीण
खजौली
प्रखंड क्षेत्र के सुक्की पंचायत के हथियाही वार्ड 3 स्थित संचालित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोल में पानी के अभाव में पिछले दो दिनों से छात्र छात्राओं के लिए एमडीएम बंद रहने के कारण गुरुवार को दर्जनों की संख्या में विद्यालय परिसर में अभिभावक पहुंचकर समाजसेवी अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की नव सृजित प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोल में विगत दो साल से अधिक समय से एक सुव्यवस्थित चापाकाल के अभाव में विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं दूषित पानी पीने को मजबूर है।विद्यालय में पीने की पानी व्यवस्था को लेकर विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक से कई बार गुहार लगा चुके है।लेकिन विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यक इस और ध्यान देना मुनासिब नही समझ रहे है।वही विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक के द्वारा विद्यालय में कार्यरत रसोइया को विद्यालय से करीब पांच सौ मीटर दूर बीच बस्ती से पानी लाकर एमडीएम बनाने केलिए रसोइया पर दबाव डालता रहता है।वही बुधवार को विद्यालय में कार्यरत रसोइया के द्वारा बीच बस्ती से पानी लाने को मना करने के कारण पिछले दो दिनों से विद्यालय में नामंकित छात्र छात्राओं के लिए एमडीएम बंद है। वही विद्यालय में कार्यरत रसोइया मीरा देवी सहित अन्य कार्यरत रसोइया ने बताया की विद्यालय में कुव्यवस्था के कारण एमडीएम बनाने में काफी परेशानी का सामना करना परता है।वही उन्होंने बताया हेड मास्टर के द्वारा विद्यालय पीने की साफ पानी नही रहने के स्थिति में बराबर गंदा पानी से एमडीएम बनाने के लिए दबाव डाला जाता है।वही रसोइया ने आरोप लगाया की गंदा पानी से एमडीएम बनाने को मना करने पर विद्यालय से निकालने की धमकी देता है।वही उन्होंने कहा पानी के साथ साथ एमडीएम बनाने के लिए गैस और गैस चूल्हा की व्यवस्था नही रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना परता है।वही विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों आक्रोशित होकर कहा की अगर विद्यालय में दो दिनों के अंदर पीने की पानी व्यवस्था नही होने पर विद्यालय में अनिश्चित काल के लिए तालाबंदी कर देंगे ।जिसका जवाबदेही विद्यालय प्रभारी एचएम का होगा।वही पंचायत समिति सदस्य आभा देवी ने बताया की विद्यालय में व्यापक रूप से कुव्यवस्था फैला हुआ है।वही प्रभारी प्रधानाध्याक मो.अनवरुलहक ने बताया की पिछले दो साल से अधिक समय से पीने की पानी की अभाव है।विद्यालय परिसर में लगा एक मात्र चापाकल से दूषित पानी निकलता है। चापाकल की समस्या को लेकर वरीय पदाधिकारी को अवगत करवाया जा चुका है।वही बीइओ योगेंद्र चौधरी ने बताया की विद्यालय में पीने की पानी के अभाव में दो दिनों से एमडीएम बंद रहने की मामला संज्ञान में आया है।विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है की तत्काल पानी की व्यवस्था कर नियमित रूप से एमडीएम बनवाने का निर्देश दिया है।इस मौके पर सुरेंद्र सिंह,उमेश सिंह,अरुण सिंह,योगेंद्र ठाकुर,कृष्ण कुमार,जितेंद्र कुमार सिंह, सेवानिवृत शिक्षक रामचरित्र सिंह,लक्ष्मण सिंह, चंदेश्वर सिंह,राम कुमार सिंह,शिव शंकर सिंह,अमरेंद्र सिंह,रामाशीष सिंह,आशा देवी, पूनम देवी,नवीन प्रकाश ,रामवतार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।