दो दिवसीय अष्टयाम को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाएं
जयनगर
जयनगर में भारत- नेपाल बॉर्डर पर स्थित श्री श्री 108 श्री कान्हर बाबा स्थान बेतौन्हा में अष्टयाम महायज्ञ कमिटी के द्वारा समस्त ग्रामीणों के सहयोग से भव्य कलश शोभा यात्रा,दो दिवसीय अष्टयाम एवं महाभंडारा का आयोजन किया गया।इसी को लेकर गुरुवार की सुबह में गाजा बाजा के साथ भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई।पुरुष व महिलाओं के हाथों में धार्मिक ध्वज तो कन्या व महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं।इस अवसर पर 1001 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग ली।इस दौरान कान्हर बाबा की जय,कमला मइया की जय,हनुमान जी की जय,शंकर भगवान की जय,दुर्गा माता की जय सहित देवी-देवताओं के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। कलश यात्रा अष्टयाम स्थल से शुरू होकर बैतोन्हा,बेला,जीवनदीप अस्पताल रोड होते हुए कमलानदी के तट पर पहुंचा।जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलबोझी की गई। वापस पूजा स्थल पहुंचकर कलश स्थापित कर अष्टयाम का शुभारंभ किया गया।।इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्य सह बेल्ही पश्चिमी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सियाराम ठाकुर ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया है।इसका आयोजन मानव कल्याण के लिये प्रत्येक वर्ष किया जाता है।इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्य धनुष लाल महतो ने कहा की बड़ी ही धूम धाम से सभी ग्रामीणों के सहयोग से सर्व कल्याण हेतु दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया है।धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन सभी के मंगल की कामना, सर्व कल्याण , विश्व मे शांति बना रहे,व्यापार में बढ़ोतरी, विश्व मे शांति , देश की तरक्की, आपसी भाई चारा, प्रेम ,सद्भाव, विपदाओं से बचाव को लेकर यह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा हैं।इस अवसर पर बेलही पश्चिम पंचायत के मुखिया रामदास हजरा,पूर्व मुखिया मदन यादव,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सियाराम ठाकुर,धनुष लाल महतो,ललित यादव,देव नारायण यादव,बबलु गुप्ता,सतीश यादव,भुवनेश्वर महतो,प्रभु दास,संतोष महतो,सोफिलाल महरा,ब्रह्मदेव ठाकुर,संजय पासवान,राजदेव दास,राजीव पासवान,सोनेलाल महतो,भास्कर कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।बता दे कि यहाँ 25 वर्षो से हर साल समस्त ग्रामीणों के सहयोग से कलश शोभा यात्रा, दो दिवसीय अष्टयाम एवं महा भंडारा का आयोजन किया जाता है।साथ ही इस अष्टयाम में भारत और नेपाल के 8 मंडली अष्टयाम टीम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।