रांटी चौक से हाई स्कूल रामपट्टी तक आयोजित हॉफ मैराथन दौड़
डीएम ने दिया पुरस्कार
मधुबनी
नशा मुक्त बिहार अभियान को मजबूत गति प्रदान करने एवं नशामुक्त मधुबनी के साथ-साथ नशामुक्त बिहार को लेकर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के संयुक्त नेतृत्व में दौड़ा का हुआ आयोजन। जिला प्रशासन के तत्वाधान में रांटी चौक से हाई स्कूल रामपट्टी तक आयोजित हॉफ मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों के साथ डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारियों ने दौड़ लगाकर नशा मुक्त बिहार का संदेश दिया।निर्वाचन सूची के संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भी दौड़ का हुआ आयोजन। जिलाधिकारी ने कहा वोटरलिस्ट में नाम है जरूरी,तभी होगी जिम्मेवारी पूरी। हाफ मैराथन दौड़ में अजय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पाँच हजार रुपये का पुरस्कार जीता। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने उन्हें मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया।नशा मुक्त बिहार अभियान को गति देने को लेकर आयोजित हॉफ मैराथन दौड़ के विजेताओं के नाम निम्न है। प्रथम पुरस्कार अजय कुमार,द्वितीय पुरस्कार अभिषेक मंडल तृतीय पुरस्कार मो0 अनवारूल ,चौथा पुरस्कार,आशीष कुमार दास, पांचवां पुरस्कार विकास कुमार साहू ,छठा पुरस्कार सुरेश कुमार यादव, सातवां पुरस्कार शिवम कुमार झा ,आठवां पुरस्कार नमन कुमार मंडल,नवमा पुरस्कार भैरव कुमार झा , दसवां पुरस्कार आदर्श कुमार झा, को मिला। प्रियंका कुमारी,आराधना कुमारी,नंदनी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। जिन मतदाताओं का इपिक किसी कारण से खो गया है उनको रिप्लेसमेंट ऑफ इपिक के तहत फार्म आठ के माध्यम से नया इपिक प्रदान किया जाएगा। नए मतदाता जो पहली बार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएंगे वे फॉर्म सिक्स भरेंगे और उन्हें फॉर्म सिक्स के माध्यम से ही नया इपिक प्रदान किया जाएगा। नए मतदाताओं के लिए नया इपिक फार्म 8 से नहीं बल्कि फॉर्म 6 के जरिए प्रदान किया जाएगा।