December 24, 2024

मधेपुरा के डीएम की गाड़ी ने चार लोगों को रौंदा दो की मौत दो गंभीर जख्मी,

0
छत्तीग्रस्त गाड़ी
मधुबनी
 फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय बाजार के थाना चौक से पूरब एन एच 57 पर मंगलवार सुबह 8 बजे मधेपुरा के  डीएम की गाड़ी ने चार लोगों को रौंदेते हुए  डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में सड़क से गुजर रही मां, बेटी की घटना स्थल पर मौत हो गई । वहीं एन एच मे काम कर रहे दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जिसे एनएच कर्मियों ने गम्भीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल ले गया जहाँ पर  चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर हालत में दरभंगा रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार फुलपरास एसडीपीओ, एसडीओ एवं थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को देखा और नियंत्रित करने में जुट गए।प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि मधेपुरा के डीएम की गाड़ी दरभंगा  से मधेपुरा की ओर जा रही थी। बताया गया कि बिना सुरक्षा कवच लगाएं एन एच पर डीवाईडर की पेंटिंग मशीन के द्वारा की जा रही थी मशीन में टकराते हुए दो मजदूर को ठोकर मार कर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से जा रही फुलपरास नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 गांव निवासी रंजीत साह की पत्नी गुड़िया देवी 32वर्ष व उसकी 3 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी को अपने चपटे में ले लिया और गाड़ी लोहे की रैलिंग मे जा टकराया। जिससे दोनों मां बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दो दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव के सैकडों लोगों ने पहुंच कर शव के साथ प्रदर्शन करते हुए एन  एच 57 को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम, अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलपरास सहित कई पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को जाम हटाने की कोशिश करने लगे।जबकि एसडीओ के चालक ने दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी में डीएम मधेपुरा के बोर्ड को तोड़ने लगा जिसका स्थानीय लोगों ने प्रतिकार कर उसके साथ धक्का मुक्की किया।इधर आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग करने पर अरे रहे जिसके कारण सड़क पर दो घंटा तक यातायात पुर्ण रूप से ठप रहा।बहुत देर तक मान म्नौबल के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि के आग्रह पर लोगों ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया और सड़क जाम हटाया। मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिला के जिला अधिकारी की गाड़ी डिवाइडर में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गई और दो लोग जो एन एच के कर्मचारी थे वह घायल हो गए जिसका उपचार दरभंगा कराया जा रहा है मामला नियंत्रण और सामान्य स्थिति में है।वही वही मधेपुरा के डीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कुछ क्षणों के लिए अपना तफरी का माहौल बन गया। लेकिन प्रशासनिक सूझबूझ के कारण कुछ ही क्षणों में मामला नियंत्रण में आ गए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!