लापता सोनू का मिला धान खेत में शव, देखने को लगी भीड़
शव देखने की भीड़
बेनीपट्टी
अरेर थाना क्षेत्र के बछराजा नहर से पूर्व डुमरा गांव के चौर में धान के खेत में युवक का शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कम्प मच गई।ग्रामीणों द्वारा इस मामले की तत्काल सूचना अरेर थाना को दी गई सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि फ़ौरन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 18 नवम्बर खरना के दिन से बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पाली निवासी ऑटो चालक सोनू सहनी घर से ऑटो लेकर भाड़ा का बात बता कर निकला था। बताया जा रहा है कि जिस ऑटो दे सोनू निकला था वही ऑटो नहर के बांध पर लगी है।जिसके आधार पर पाली के ग्रामीणों से सम्पर्क करने पर यह पता चला कि मृतक सोनू सहनी है।घटना की खबर मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी नेहा कुमारी भी घटना स्थल पर पहुँच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है ।पुलिस अनुसंधान में जुट चुकी है।