December 24, 2024

काली पूजा महोत्सव के अवसर पर हुआ मैथिली फीचर फिल्म ‘विद्यापति’ का प्रमोशन

0
कार्यक्रम में सम्मानित होते कलाकार
मधुबनी 
काली पूजा महोत्सव के अवसर पर रविवार को मैथिली फीचर फिल्म ‘विद्यापति’ का प्रमोशन हजारों दर्शकों के बीच किया गया। स्थानीय पत्रकार प्रमोद कुमार सर्राफ के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम राजनगर थाना प्रभारी सहित कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस फिल्म के गायक अमर आनंद और प्रिया राज ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया।  इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए अमर आनंद और प्रिया राज ने कहा कि इस फिल्म से जुड़ना उनके लिए महत्वपूर्ण क्षण था जो सदा अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने बताया कि यूं तो मैथिली में विद्यापति के जीवन पर आधारित कई फिल्मों का निर्माण हुआ है लेकिन इस फिल्म में विद्यापति के जीवन के विविध पहलुओं को उद्घाटित करने की कोशिश की गयी है। यही कारण है कि यह फिल्म विद्यापति के जीवन पर बनी अन्य सभी फिल्मों से सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने बताया कि बतौर गायक इस फिल्म से जुड़ना उन्हें न सिर्फ आत्मिक संतुष्टि दे रहा है बल्कि गौरव बोध भी हो रहा है। दर्शकों के विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए गायक प्रिया राज और अमित आनंद ने इस फिल्म के कुछ गीत भी गाये जिसे सुनकर वहां मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। इस अवसर पर दोनों कलाकारों ने बताया कि महाकवि विद्यापति के जीवन पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर जानकी फिल्मस के यू ट्यूब चैनल पर जारी किया जा चुका है। आप सभी लोग इस ट्रेलर को देखें और फिल्म के रिलीज होने की प्रतीक्षा करें। जल्द ही यह फिल्म रिलीज होकर आम लोगों के बीच होगी। हमें विश्वास है कि इस फिल्म को मिथिला का जनमानस अभूतपूर्व प्रेम और स्नेह देगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने भी जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के इस प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने बताया कि निर्माता सुनील कुमार झा का यह प्रयास काबिले तारीफ है। क्योंकि यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन का काम करती है, बल्कि मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी सहेजने का काम करती है। मालूम हो कि जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी मैथिली फीचर फिल्म ‘विद्यापति’ जल्द ही रिलीज होनेवाली है। इसे चर्चित निर्देशक श्याम भास्कर ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में तुषार, साक्षी सहित मैथिली के कई जाने – कलाकारों ने हिस्सा लिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!