December 24, 2024

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों की मौत एक गंभीर जख्मी

0
रोती बिलखती परिजन
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाने के लदौत गांव के दो युवकों की मोटरसाइकिल दुर्घटना में बीती रात मौत हो गई ।दोनों युवक छठ के संध्या अर्घ्य को गांव से बेनीपट्टी फटाका खरीदने के लिए आ रहे थे। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे और काफी रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे अचानक मोहम्मदपुर पुल के रेलिंग से मोटरसाइकिल टकरा गई और तीनों युवक सड़क के किनारे करीब 20 फीट नीचे गिर पड़ा। पुल से टकराने के कारण आवाज काफी तेजी से हुई जो निकटतम नदी किनारे छठ कर रहे लोगों को सुनाई दी और इस समय आने जाने वाले लोगों ने घटना को देखकर पुलिस को सूचना किया । स्थानीय पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्तर पर पहुंचा और तीनों युवक को तत्काल बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां दो युवकों की मौत डॉक्टर ने कहा और एक गंभीर रूप से जख्मी बताया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लदौत गांव के चंदेश्वर शर्मा के पुत्र 25 वर्षीय कन्हैया शर्मा और नंदू राय के पुत्र 35 वर्षीय अरुण राय की मौत हो गई। पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया सोमवार को सुबह जब दोनों युवकों का शव लदौत गांव पहुंच तो कोराहम सा माहौल बन गया दोनों परिवारों में रोने चिल्लाने की आवाज लोगों को छक छोड़ दिया। बताया गया कि दोनों युवक हैदराबाद में फर्नीचर का कार्य करता था और दोनों युवकों का हैदराबाद जाने का टिकट भी सोमवार को कटा हुआ था लेकिन भगवान ने दोनों युवकों को मौत के मुंह में सुला दिया गांव में मातम सा माहौल हाल बना हुआ है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!