मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो की मौत एक गंभीर घायल
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी के महमदपुर पूल के निकट भीषण बाइक दुर्घटना हुई है। छठ के संध्या अर्घ के समय जिसमें दो युवक की मौ’त मौके पर ही हो गयी है। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है। बाइक की टक्कर पूल के रेलिंग से इस कदर हुई है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पूल से करीब बीस फिट नीचे लुढ़क गया। पूल पर बाइक टक्कर की तेज आवाज होते ही पूल के नीचे खड़े छठ में शामिल लोग दौड़े तो देखा कि सभी युवक छत विक्षत हालत में था। बेनीपट्टी पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में सभी को लाया इसमें दुख की मौत हो गई है एक गंभीर रूप से घायल है।