तीन वर्षों से भगवान भास्कर कि नदी गोद में होती हैं पुजा
फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि
खजौली
प्रखंड क्षेत्र के चतरा गोबरौरा पंचायत के वार्ड एक स्थित कमला नदी के किनारे लोक आस्था चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पुजा को लेकर 251कंन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान कलश शोभा यात्रा को विधिवत रूप से प्रमुख कुमारी उषा,जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, मुखिया अर्जुन सिंह,पुर्व पंसस गुरुशरण चौधरी, समाजसेवी बेचन यादव, धनेश्वर सिंह,सहित अन्य आगंतुक अतिथियों के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान चतरा सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बना हुआ था वही नवयुवक छठ पुजा समिति के द्वारा कमला नदी के गोद में बनाए गए भव्य पुजा पंडाल व उस में स्थापित भगवान भास्कर सहित अन्य देवी देवताओं कि प्रतिमा आकर्षक का केन्द्र बना हुआ था वही छठ व्रतियों के लिए नदी में रात्रि विश्राम कि व्यवस्था किया गया हैं । वही कलश स्थापना उपरांत आगंतुक अतिथियों के बीच एक सम्मान समारोह का आयोजन कर पाग डोपट्टा मिथिला पेंटिंग से सम्मानित किया गया। नवयुवक छठ पुजा समिति के सचिव श्रवण कुमार ने बताया कि चतरा वार्ड एक स्थित कमला नदी गोद में भव्य पुजा पंडाल की निर्माण कराकर विगत तीन वर्षों से विधिवत रूप से छठ पूजा का चार दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि इस दौरान कमला नदी में छठ व्रतियों को किसी प्रकार कि परेशानी ना हो इसको लेकर दर्जनों कि संख्या में स्वयं सेवक मौजूद रहते हैं। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। इस मौके पर सीओ मनीष कुमार,आरो विकेश कुमार, थाना अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, एसआई राम कुमार,पुर्व मुखिया राम भरोस सिंह, मनीष पासवान,निरंजन पासवान,मुन्ना पासवान, अरविंद पासवान, प्रमोद पासवान, मुकेश पासवान,लालटुन पासवान,दीपक राय, इश्वर राय, विजय कुमार, रामनारायण, अजय कुमार, अनिकेत कुमार, उपस्थिति थे।