छठ पर्व पर व्रतियों के बीच साड़ी व पूजा सामग्री का किया वितरण
साड़ी वितरण करते मुखिया
बेनीपट्टी
प्रखंड अंतर्गत अकौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह लोकप्रिय समाजसेवी बबलू यादव ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर मुखिया सुजीत कामत व उपमुखिया निशु देवी के मौजूदगी में पंचायत के सभी छठ व्रतियों को साड़ी व पूजा सामग्री अपने स्तर से मुहैया कराया।इस दौरान समाजसेवी बब्लू यादव ने कहा कि हमारी यह कोशिश रहती है कि समाज की उन्नति के लिए ऐसे लोगों की मदद करना बेहद जरूरी है जो कहीं न कहीं आर्थिक रूप से कमजोर हों और अपनी जरूरतों को ठीक से पूरा करने में असमर्थ हो ऐसे लोगों की मदद करने में सुख का अनुभव होता है।मौके पर अकौर पंचायत की वर्तमान उपमुखिया निशु देवी ने सभी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं देते हुआ कहा कि यह पर्व आस्था और पवित्रता का संगम है इस त्योहार में गरीब अमीर सभी लोग भेदभाव को छोड़ कर पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ भगवान भास्कर की पूजा आराधना करते हैं।साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से व्रतियों को आवश्यकता के अनुसार हर संभव सहयोग करने की भी अपील की।मौके पर व्रतियों ने बताया कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूजा सामग्री के साथ साथ साड़ी भी दिया गया है जिससे लोगों में काफी हर्ष है।इस अवसर पर स्थानीय लोगों में बेचन यादव,श्रवण कामत,दिनेश यादव,मिथिलेश चौधरी, आशा देवी,मलभोगिया देवी,राम प्रीत यादव,कुशमा देवी,लालो देवी,ममता देवी,शिवराम यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।