कुश्ती प्रतियोगिता का क्या हुआ आयोजन
कार्यक्रम को उद्घाटन करते जीप
लदनियां
डलोखर पंचायत के मिर्जापुर गांव में आयोजित चार दिवसीय गोवर्धन महोत्सव के अंतिम दिन आयोजित विशाल एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव, मुखिया प्रतिनिधि रामचन्द्र यादव, रामदेव यादव, भोगेंद्र यादव, रामचंद्र ठाकुर, विष्णुदेव भंडारी, महावीर पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन भाषण में जिप अध्यक्ष ने कहा कि कुश्ती जैसी शारीरिक खेल प्रतियोगिता से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का बास होता है। इसलिए कुश्ती समेत अन्य खेलों में भाग लेने के लिए युवकों को आगे आना चाहिए। इस प्रतियोगिता में बक्सर के बाबर, नेपाल के राहुल थापा, अयोध्या के अमित कुमार, अनु कुमारी, बनारस के संतोष कुमार, पंजाब के गब्बर, झांसी के शैलेन्द्र व हलचल ने भाग लिया। पहलवानों का दांव धोबिया पाट की चर्चा रही। लोगों ने कहा कि बाहर से आये पहलवानों की अत्यधिक पकड़ धोबिया पाट पर देखी गई। लोगों ने बताया कि इस बार गांव के युवाओं ने उत्साहित होकर भाग लिया। इस अवसर पर नाचगान, कुश्ती व मेले का आयोजन किया गया है। महिला पहलवान आकर्षण के केंद्र में थीं। मौके पर ध्यानी यादव, रामसागर साह, जगदीश यादव समेत सैकड़ों दर्शक थे।