किसानों से दुग्ध खरीदारी का सरकार गारंटी करे: – मनोज
धरना देते
मधुबनी
बिहार राज्य किसान सभा मधुबनी दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए मधुबनी स्टेशन से जूलूस निकालकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए थाना चौक, कोर्ट परिसर होते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला पदाधिकारी धरना स्थल पर प्रतिरोध मार्च निकाला जो सभा में तब्दील हो गया, सभा की अध्यक्षता रामजी यादव ने किया।सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि किसानों से दुग्ध डायरी फार्म सोसाइटी नहीं खरीद रहा है पशुपालक निम्न और मध्यम किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति बना हुआ है किसानों को मुख्य आमदनी का एक मात्र श्रोत दुग्ध है उसको भी सुधा सोसाइटी द्वारा दुग्ध लेना एक तरह से बंद कर दिया जो चिंता का सवाल है, दुग्ध अपने परिवार में इस्तेमाल के अलावा पुरे राज्य में 250 लाख लीटर दुग्ध का व्यवसाय होता है अभी मात्र 24 लाख लीटर दुग्ध का व्यवसाय कॉपरेटिव डायरी के माध्यम से होता है, दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को शोषण किया जा रहा है हम सरकार से मांग करते हैं कि किसानों का दुग्ध अबिलंब सरकार खरीद करें नहीं तो व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा, किसान सभा के जिला सचिव सत्यनारायण यादव ने कहा कि यह लड़ाई और तीखा होगा दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को हम भरोसा दिलाते हैं कि यह संघर्ष मधुबनी ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में संघर्ष जारी रहेगा, दुग्ध उत्पादक किसानों को बीमा योजना चालू करने की मांग किया वहीं सोसाइटी के अध्यक्ष सचिव को 5 लाख बीमा करने की मांग किया किसान नेता दिलीप झा ने बताया कि सभी पशुपालक किसानों को ऋण माफ करने की आवश्यकता जताई उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसान दुग्ध का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है परन्तु सरकार के उदासीन रवैया के चलते आज सोसाइटी दुग्ध लेना बंद कर दिया है जिसे बिहार राज्य किसान सभा बर्दाश्त नहीं करेगी किसानों के हित के लिए आंदोलन को और तेज किया जाएगा। सभा के पवन भारती ने कहा कि किसानों को प्रति लीटर 10 रुपए अनुदान देने की मांग किया सभा को किसान नेता प्रेम कान्त दास ने कहा कि गाय,भैंस का 2 लाख बकरी का 25 हजार का बीमा दिया जाए दुग्ध सहयोग समिति से लिया गया अतिरिक्त दुग्ध का भूगतान किया जाए किसान नेता बाबूलाल महतो ने कहा कि किसानों को प्रयाप्त रूप से मदद की आवश्यकता है, सभा को ललीत कुशवाहा, सोनधारी यादव संतोष कुमार, विरेन्द्र यादव, नरेश यादव, अरुण पंडित, संजय कुमार, महेश यादव, सुरेश यादव,लाल सहनी, उपेन्द्र यादव, राजाराम यादव,महेश झा, अनिल यादव,ललन साह, मोती लाल यादव,राम सुभग यादव सहित अन्य नेता ने संबोधित किया।
ReplyForward
|